गृहमंत्री अमित शाह ने उज्जैन में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमारे लिए कहती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. कांग्रेस ऐसा बोलकर हमें चिढ़ाती थी. उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी सुन लें, मंदिर भी वहीं बनाएंगे भी वही बनाएंगे और तारीख भी बताएंगे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर का उद्घाटन होगा. इसमें पीएम मोदी भी जाएंगे.
अमित शाह ने कहा कि मैं बचपन में गाड़ी से महाकाल के दर्शन करने आता था. अहमदाबाद से निकलकर दाहोद तक नींद लग जाती थी, जैसे ही दाहोद में घुसते थे. गाड़ी गड्ढे में गिरती थी और नींद उड़ जाती थी. उन्होंने कहा कि आपके सामने 2 ही विकल्प हैं. एक है कांग्रेस पार्टी, जिसने मध्य प्रदेश को पिछड़ा और बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा था. दूसरी ओर हैं मोदी जी. जिनके नेतृत्व में बीजेपी ने 18 साल में मध्य प्रदेश के कोने-कोने में विकास का काम किया.
मालवा सिमी का गढ़ रहा है. PFI का गढ़ रहा है. PFI पर बैन लगना चाहिए कि नहीं. उज्जैन में देखा कि कहीं न कहीं कुछ न कुछ काम चल रहा है. 9 लाख करोड़ के काम चल रहे हैं. MP के लिए नरेद्र मोदी सरकार ने 31 लाख करोड़ खर्च किए हैं, उन्होंने कहा कि उज्जैन आने की अब मुझे जरूरत ही नहीं है. मेरा युवा मोर्चा कार्यकर्ता ही जवाब दे देगा.
अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि देश को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए कमल के निशान पर वोट करें. उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो मध्य प्रदेश बीमारू (पिछला) राज्य बन गया था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य का हर कोना विकास गतिविधियों से गुलजार है