scorecardresearch
 

'कमलनाथ के 15 महीने, शिवराज सिंह के 15 साल पर भारी', गुना में बोले जयवर्धन सिंह

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामू कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मामू के राज में मध्यप्रदेश को आर्थिक क्षति पहुंची है. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थित विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
जयवर्धन सिंह, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया (File Photo).
जयवर्धन सिंह, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया (File Photo).

मध्य प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव की तारिखों का एलान नहीं हुआ है. मगर, प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. आज गुना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थित विधायकों पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

'कमलनाथ के 15 महीने शिवराज के 15 साल पर भारी'

मध्य प्रदेश के राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुना में चुनावी सभा के दौरान 'मामू' कहकर संबोधित किया. उन्होंने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मामू के राज में मध्यप्रदेश को आर्थिक क्षति पहुंची है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए जयवर्धन ने कहा कि कमलनाथ के 15 महीने शिवराज सिंह के 15 साल पर भारी हैं. अगर, वह दोबारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तो एमपी पुनः विकास की ओर अग्रसर होगा. 

60 फीसदी महिलाएं लाड़ली बहना योजना से वंचित: जयवर्धन

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में जब से खरीदी हुई सरकार मध्यप्रदेश में बनी है. तब से लेकर आज तक यदि कोई मालामाल हुआ है तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज और उनके मंत्री हैं. जबकि प्रदेश की जनता उपेक्षित महसूस कर रही है.

Advertisement

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में महज 40 फीसदी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल पाया है. जबकि 60 फीसदी महिलाएं अब भी योजना से वंचित हैं. उन्होंने महंगाई को लेकर भी एमपी सरकार को घेरा. कहा कि पूरे प्रदेश में सिलेंडर की कीमत 11 सौ रुपये से ज्यादा है.

दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ को उत्कृष्ट प्रशासक बताते हुए कहा की मध्यप्रदेश में कमलनाथ पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे और प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएंगे.

बीजेपी ने किया जयवर्द्धन सिंह पर पलटवार

जयवर्धन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी ने कहा कि कर्जमाफी की बात करने वाले जयवर्धन सिंह बताएं कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार में किसानों का कितना कर्ज माफ किया गया. उन्होंने आगे कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान को ठेस लगी. इस वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का साथ दिया. भाजपा विकास की बात करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement