MP Election 2023: चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भिंड पहुंचे. यहां उन्होंने चंबल की धरा की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं सीएम योगी ने चंबल के विकास की तुलना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से की. चंबल की तारीफ से शुरू हुआ सीएम योगी का भाषण मंदिरों के इर्द-गिर्द घूमता हुआ कोरोना कल तक पहुंचा.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भिंड पहुंचे थे. यहां 17 बटालियन के ग्राउंड में योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में योगी ने चंबल की धरा की तारीफ करते हुए कहा कि चंबल का पानी कभी धोखा नहीं देता है, अपनों के लिए गोली खा लेगा पर धोखा नहीं देगा.
चंबल के लोग सफलता का झंडा गाड़ने का काम करते हैं
इसके साथ उन्होंने चंबल की वीर भूमि की तारीफ करते हुए कहा कि देश के लिए शहादत की एक नेक गाथा इस धरा ने दी है, यह भी अभिनंदनीय है. सीएम योगी ने आगे कहा कि चंबल के लोग जिस मोर्चे पर डट जाते हैं, वहां सफलता का झंडा गाड़ने का काम करते हैं.
क्षेत्र में आगरा जैसी प्रगति देखने को मिल रही है
कांग्रेस ने क्षेत्र को बीहड़ छोड़ दिया था, लेकिन यहां देखो अब कितनी तरक्की हुई है. इस क्षेत्र में आगरा जैसी प्रगति देखने को मिल रही है. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद दिया, लेकिन मोदी जी ने आतंकवाद की जड़ को कश्मीर में धारा 370 समाप्त करके खत्म कर दिया.
योगी ने बीजेपी के लिए मांगे वोट
योगी ने राम जन्म भूमि से लेकर केदार धाम की केदारपुरी और महाकाल में महाकाल लोक की स्थापना की बात करते हुए काशी विश्वनाथ और केदारपुरी को लेकर भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने यह भी कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद रामलला स्वयं के मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. वहीं, चंबल की तारीफ करने के साथ ही योगी ने बीजेपी के लिए वोट भी मांगे.