scorecardresearch
 

'जय और वीरू को बुलाया गया है दिल्ली...' CM शिवराज सिंह चौहान ने साधा दिग्विजय-कमलनाथ पर निशाना

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह जय और वीरू की जोड़ी है, जिसे दिल्ली बुलाया गया. अब वो कहते हैं कि भाजपा भ्रम फैला रही है, तो दिल्ली क्यों बुलाया जा रहा है? कांग्रेस के जय और वीरू आपस में झगड़ रहे हैं और लूट के माल के लिए ये लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के 18 दिन पहले कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और एमपी के इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला को दिल्ली बुलाया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. कहा है कि जय और वीरू की जोड़ी है, जिसे दिल्ली बुलाया गया है.  

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह जय और वीरू की जोड़ी है, जिसे दिल्ली बुलाया गया. अब वो कहते हैं कि भाजपा भ्रम फैला रही है, तो दिल्ली क्यों बुलाया जा रहा है? कांग्रेस के जय और वीरू आपस में झगड़ रहे हैं और लूट के माल के लिए ये लड़ रहे हैं. पहले भी 2003 तक मिस्टर बंटाढार ने मध्य प्रदेश को लूटकर तबाह और बर्बाद कर दिया था. 2018 के बाद सवा साल में ही कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था. अब झगड़ा इस बात का है कि आगे कौन कितना लूटे. अब दिल्ली भी इसी मुद्दे पर इनसे चर्चा कर रही है. 

कमलनाथ को मध्यप्रदेश से लगाव नहीं: शिवराज

वहीं, इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला बोलते हुए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में सब कुछ चौपट कर दिया. अब इसके पलटवार में शिवराज सिंह ने कहा कि  कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश से लगाव नहीं है. वह मध्यप्रदेश को बदनाम करते हैं. चौपट प्रदेश कहते हैं और यहां की जनता का अपमान करते हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, कमलनाथ को अगर शिवराज से बैर है तो मेरा अपमान करें. मुझे गालियां दो. मध्य प्रदेश का अपमान क्यों करते हो? मेरे प्रदेश को चौपट कहने वालों चौपट करने की तुम कोशिश करते थे. यह वह धरा है जहां धन संपदा, वन संपदा, खनिज संपदा भरपूर है. इस तरह का अपमान मध्य प्रदेश की जनता नहीं सहेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement