scorecardresearch
 

वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, चलीं तलवारें, मुरैना में पथराव

मध्य प्रदेश चुनाव में सुबह से बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले सामने आ रहे हैं. सुबह जहां मुरैना और भिंड में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए थे तो वहीं दोपहर के समय इंदौर की महू सीट पर तलवारें चलने की बात सामने आई है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश चुनाव के बीच इंदौर के महू में झड़प के बाद सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
मध्य प्रदेश चुनाव के बीच इंदौर के महू में झड़प के बाद सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बीच इंदौर के महू क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. इस दौरान तलवार से हमला किया गया है, जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

महू विधानसभा क्षेत्र को डॉ. अंबेडकर नगर के नाम से भी जाना जाकता है. इस क्षेत्र की आबादी करीब 4 लाख है, जिसमें 2 लाख 60 हजार वोटर हैं. महू इलाके में 30 हजार मुसलमान वोटर्स हैं. यहां की शिक्षा की दर 85 फीसदी है. इस क्षेत्र को महू छावनी के नाम से भी जाना जाता है. यहां बीजेपी ने अपनी सिटिंग विधायक ऊषा ठाकुर को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने राम किशोर शुक्ला को मैदान में उतारा है.

मुरैना में भी भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता

इस बीच मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में भी झड़प देखने को मिली है. यहां खिडौरा गांव में कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष देखने को मिला है. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों में जमकर पथराव हुआ है. इस दौरान लाठियां भी चली हैं. यहां बीजेपी से सूबेदार सिंह सिकरवार और कांग्रेस से पंकज उपाध्याय प्रत्याशी हैं.

Advertisement

चुनाव के बीच सुबह भी हुई थी झड़प

इससे पहले भिंड के मानहड़ गांव पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर पथराव हुआ था. बचाव में शुक्ला के गनर को हवाई फायर करना पड़ा था, जिसके बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी. इतना ही नहीं आज मुरैना की दिमनी सीट के मीरघान गांव में फायरिंग हो गई थी. हालांकि, हवाई फायरिंग की गई थी, लेकिन इसके बाद भगदड़ मच गई. इसके चलते 2 लोग घायल हो गए. हालांकि, केंद्र पर मतदान जारी रहा. बता दें कि यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को मैदान में उतारा है.

पैसे बांटते पकड़ा गया था निर्दलीय प्रत्याशी

शुक्रवार सुबह चंबल के भिंड इलाके में काफी गहमागहमी देखी गई थी. यहां की अटेर विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी को मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया था. भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश करैया को पकड़ लिया था. करैया पर आरोप है कि वे एक बस्ती में जाकर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे. लोगों ने पैसे छीन लिए और मौके पर आई पुलिस को निर्दलीय प्रत्याशी को हवाले कर दिया. इस दौरान उनके साथ आए कुछ लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी. हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे भी पहुंचे गए थे.

Advertisement

एक बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

बता दें कि मध्य प्रदेश में आज 7 बजे से मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 45.40A फीसदी मतदान हो चुका है. इससे पहले MP में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग हुई थी. मतदान की बात की जाए तो आगर मालवा में 32.39%, भोपाल में 19.3%, छिंदवाड़ा में 30.49%, गुना में 28.75%, ग्वालियर में 22.44%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94%, मुरैना में 26.87%, नरसिंहपुर में 29.64% और उज्जैन में 29.14% मतदान हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement