मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रकिया समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ गया है. अब प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में प्रचार कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल के चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. उन्होंने जब ऊंट पर सवार होकर वोट मांगे तो हर कोई दंग रह गया. ऊंट पर सवार होकर जनसंपर्क करते कांग्रेस उम्मीदवार जंडेल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल मंगलवार को राजस्थान से सटे हुए मेवाड़ा कछार सहित कई गांवों में जनसंपर्क के लिए ऊंट पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे. उन्हें इस अंदाज में देखकर गांव के लोग खुश हो उठे. इस दौरान ग्रामीण और उनके समर्थक ऊंट के पीछे-पीछे दौड़कर नारेबाजी करने लगे. उनका यह खास अंदाज लोगों को खूब रास आया. अब ऊंट पर सवार कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें Video:-
श्योपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक बाबू जंडेल का कहना है, मुझे क्षेत्र में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. मैं मेवाड़ा कछार गांव में गया था जहां एक किंमी का रास्ता कच्चा था इसलिए ग्रामीणों ने ऊंट पर बैठा दिया.
बता दें कि श्योपुर से मौजूदा कांग्रेस विधायक और चुनाव में प्रत्याशी बाबू जंडेल आए दिन अजीब बयानबाजी और प्रदर्शनों को लेकर राजनैतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहते हैं. वे पिछले दो साल पहले बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन कर चुके हैं तो कई विवादित बयानों के साथ ही कई दफा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालू कर सुर्खिया बटोर चुके हैं.