मध्य प्रदेश में मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कुशवाह के खिलाफ मुरैना न्यायालय से धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. न्यायालय ने पुलिस कप्तान मुरैना को वारंट भेजा है.
दरअसल, मुरैना निवासी मोहन लाल कुशवाह से अजब सिंह कुशवाह ने तीन लाख रुपये उधार लिए थे. इसके बदले अजब सिंह ने मोहन लाल को एक चेक दिया था. समय पर रकम वापस न करने पर चेक को बैंक में लगाया गया. मगर, वो बाउंस हो गया.
न्यायालय ने अजब सिंह को पांच बार समन भेजे
इसके बाद जिला न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई. न्यायालय ने अजब सिंह को पांच बार समन भेजे लेकिन वो पेश नहीं हुए. इस पर न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह पर धोखाधड़ी के आरोप का यह पहला मामला नहीं है.
अजब सिंह को 8 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है
इससे पहले भी ग्वालियर में ऐसे मामले विधायक पर दर्ज हैं. इस बार अजब सिंह का टिकट भी कट गया था. कुलदीप सिकरवार को टिकट मिला था, मगर अजब सिंह की बगावत के चलते और उनके द्वारा पार्टी नेताओं को ये बताए जाने पर कि उन पर लगे सभी केस न्यायालय से खत्म हो गए हैं, इस पर टिकट मिली. अब चेक बाउंस मामले में उन्हें 8 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है.