scorecardresearch
 

'1 हजार देकर 15 हजार रुपये वसूल रही शिवराज सरकार', पंचायत आजतक में बोले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी

बीजेपी ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस अभी तक इस मामले में पीछे है, इसे लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि चुनाव जीतने की रणनीति होती है. हम सही समय पर काम करेंगे. हमारी किसी से होड़ नहीं है, हम ये चाहते हैं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आनी चाहिए.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पंचायत आजतक के मंच पर कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पंचायत आजतक के मंच पर कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत आजतक के मंच पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कमलनाथ सरकार बनाने जा रहे हैं. अब लोगों में शिवराज सरकार को लेकर आक्रोश है. जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले चुनावों में भी कांग्रेस जीती थी, लेकिन बीजेपी ने इसे लूट लिया और अपने कब्जे में ले लिया. अब ये तय है कि जनता इनसे सरकार छीनने वाली है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 155 सीटें आएंगी.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि 21 सितंबर से हमारी पार्टी हरेक विधानसभा में जाएगी. हम लोग 11 गारंटी लेकर जनता के बीच जाएंगे. साथ ही प्रदेश सरकार ने जो वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया. इसे हम जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तीन बार चुनावों से पहले वल्लभ भवन में आग लगी, जहां भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड जला दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितने भी इवेंट करे, लेकिन उन पर करप्शन का टैग लग चुका है. 

जीतू पटवारी ने कहा कि जो गैस सिलेंडर 1100 का है,  वो पहले 400 रुपये में आता था.  जो राशन लाडली बहना का परिवार पहले 4 हजार में लेता था, वह अब 15 हजार में मिल रहा है. पहले बिजली बिल 150 रुपये आता था, लेकिन अब वो तीन से चार हजार आता है. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार एक हजार रुपये देकर बदले में 15 हजार रुपये ले रही है. उन्होंने कहा कि इससे लाडली बहना उन्हें वोट नहीं करने वाली हैं. साथ ही कहा कि ये पहला प्रदेश है जहां विधायक खरीदे गए, मंडी लगाई गई 50 खोखा शब्द इजाद हुआ. 

Advertisement

लाडली बहना की शिवराज सिंह को 20 साल से याद नहीं आई, लेकिन चुनाव के वक्त याद आ गई. वह कहते हैं कि बहनों मैं आपको चप्पल दिलवा दूंगा, राखी के लिए आपके खाते में 250 रुपये डाल दिए. इतने में तो मिठाई भी नहीं आती, ये बहनें भी समझती हैं .ये लोग लालच दे रहे हैं. मध्य प्रदेश की जनसंख्या 8 करोड़ हैं, जिसमें करीब 4 करोड़ महिलाएं हैं, लेकिन ये लोग एक करोड़ महिलाओं को ही एक हजार दे रहे, लेकिन तीन करोड़ बहनों को योजना का लाभ क्यों नहीं दे रहे?  उन्होंने कहा कि ये तीन करोड़ बहनें बदला लेंगी. साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार के पास देने के लिए पैसे ही नहीं है. ये लोग रोज कर्ज ले रहे हैं. हर महीने एक से दो हजार करोड़ रुपये कर्ज ले रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह एक इवेंट करते हैं, रैंप पर चलकर भाषण देते हैं, जिसमें 10 करोड़ खर्च होता है, ये पैसा कहां से आता है, ये कर्ज का पैसा है. पिछले तीन महीने में सरकार ने 90 इवेंट कर 900 करोड़ खर्च किए हैं. ये बात अब सभी लोग समझ रहे हैं. उन्होंने NCRB के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि पूरे देश में 13 लाख बहनें लापता हुईं, इसमें 2 लाख मध्य प्रदेश की हैं. लोग अब बात करने लगे हैं कि बीजेपी जा रही है. 

Advertisement

बीजेपी सरकार के पास पैसा नहीं है, लेकिन अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वह कैसे योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे, इस सवाल के जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जब डेढ़ साल के लिए आए तो वह दो शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रो योजनाएं लेकर आए, लेकिन शिवराज सिंह 15 साल से सीएम थे, वो नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ आय-व्यय की व्यवस्था देखकर अपनी बात कहते हैं, जबकि शिवराज कर्ज लेकर कैसे भी सीएम बने रहना चाहते हैं. 

कांग्रेस ने महिलाओं से हर महीने 1500 रुपये देने की बात कही है, लेकिन वह पैसे का इंतजाम कैसे करेंगे, इस सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि हमें कुछ न कुछ मैनेज करना पड़ेगा, कमलनाथ विजनरी हैं, वह इस पर काम करेंगे कि रोजगार कैसे बढ़े और बिजनेस कैसे आए. 

बीजेपी ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस अभी तक इस मामले में पीछे है, इसे लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि चुनाव जीतने की रणनीति होती है. हम सही समय पर काम करेंगे. हमारी किसी से होड़ नहीं है, हम ये चाहते हैं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आनी चाहिए. 

क्या टिकट बंटवारे में कमलनाथ-दिग्विजय सिंह के बीच मनमुटाव है, इस सवाल के जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि दोनों नेता कई बार ये कह चुके हैं कि जो भी करेंगे कमलनाथ ही करेंगे. हमारे नेता कमलनाथ हैं, टिकट सही व्यक्ति को मिले यही कोशिश है. उन्होंने कहा कि मेरा जो भी कुछ हुआ है वो राहुल गांधी ने किया है आगे भी वही करेंगे. मुझे भरोसा है कि जब सरकार बनेगी तो मुझे भी कुछ मिलेगा. 

Advertisement

जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए थे, क्या वह बीजेपी में आना चाहते हैं, इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि वो लोग फिर से यहां आना चाहते हैं. लेकिन उनकी वापसी इसलिए संभव नहीं हैं क्योंकि जिन्होंने पहले पीठ में छुरा घोंपा उन पर भरोसा नहीं कर सकते. साथ ही कहा कि ऐसे लोग अवसरवादी हैं, ऐसे लोगों की वजह से जनता का भरोसा उठता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement