scorecardresearch
 

कांग्रेस से छिटके एससी-एसटी, ओबीसी में नहीं चला जातिगत जनगणना का जादू... एग्जिट पोल में बीजेपी को लीड

मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में ओबीसी के सबसे अधिक वोट बीजेपी को मिले हैं. ऐसा तब है जब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी जातिगत जनगणना का वादा किया था.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई)
शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के अनुमानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के अनुमान हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार के अनुमान हैं ही, किस जाति-वर्ग में बीजेपी और कांग्रेस में से कौन सी पार्टी को कितने वोट मिले हैं? इसके भी अनुमान हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पांच गारंटी, 59 वादे के साथ ही जातिगत जनगणना का दांव चला था लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में बदले तो साफ है कि विपक्षी पार्टी के इन दांव का जादू नहीं चला है.

Advertisement

जाति-वर्ग के आधार पर मध्य प्रदेश में मतदान के आंकड़े देखें तो इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी एससी-एसटी वोट में सेंध लगाती दिख रही है. बीजेपी को एससी में 41 और एसटी में 43 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस को इन वर्गों में 45 और 46 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. एससी वर्ग में बीजेपी को 44 फीसदी और एसटी में महिलाओं के 45 फीसदी वोट मिले हैं. कांग्रेस इन दोनों वर्गों में पुरुषों के अधिक वोट पाने में सफल रही है. एससी और एसटी, दोनों ही कांग्रेस का वोटर माने जाते हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार बीजेपी एससी-एसटी वोट में सेंध लगाती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में महिला वोट ने बीजेपी को बनाया 'लाडली', कांग्रेस की गारंटियों पर शिवराज की 'लाडली लक्ष्मी' भारी

Advertisement

वहीं, ओबीसी की बात करें तो बीजेपी को इस वर्ग में सबसे अधिक वोट मिलते नजर आ रहे हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी को ओबीसी वर्ग का 56 फीसदी वोट मिला है. कांग्रेस के पक्ष में 32 फीसदी ओबीसी ने मतदान किया है. ओबीसी वर्ग के ही आंकड़े देखें तो बीजेपी, कांग्रेस की तुलना में 24 फीसदी अधिक वोट पाने में सफल रही है. मुस्लिम वर्ग की बात करें तो इस एग्जिट पोल के मुताबिक 81 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस और आठ फीसदी ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है.

ये भी पढ़ें- 'मामा' पर मेहरबान मध्य प्रदेश... एग्जिट पोल से निकले 10 बड़े सियासी संदेश

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 58 फीसदी ब्राह्मण वोट बीजेपी को मिले हैं. कांग्रेस 30 फीसदी वोट शेयर के साथ ब्राह्मणों के बीच दूसरे नंबर की पार्टी रही है. 6 फीसदी ब्राह्मण वोट बसपा और जीजीपी को भी गए हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 47 फीसदी वोट शेयर के साथ 140 से 162 सीटें, कांग्रेस को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 68 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- MP के वोटर्स के लिए बीजेपी ही 'लाडली', एग्जिट पोल में 140 से 162 सीटें मिलने का अनुमान

Advertisement

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए थे. सूबे की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 3 नवंबर को होनी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement