scorecardresearch
 

आखिर क्यों खुश हैं दिग्विजय की बहू सृजाम्या, जयवर्धन सिंह ने मंच से खोल दिया राज

MP News: मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. लेकिन तारीखों का ऐलान होते ही दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह की पत्नी सृजाम्या सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसकी वजह का खुद कांग्रेस विधायक जयवर्धन ने खुलासा किया है.

Advertisement
X
पिता, पत्नी और बेटे के संग कांग्रेस MLA जयवर्धन.
पिता, पत्नी और बेटे के संग कांग्रेस MLA जयवर्धन.

मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. लेकिन तारीखों का ऐलान होते ही दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह की पत्नी सृजाम्या सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खुशी की वजह है कि जिस 17 नवंबर के दिन मध्य प्रदेश में मतदान होना है, उसी दिन सृजाम्या सिंह का जन्मदिन है. 

Advertisement

राघोगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन ने बताया, जैसे ही मध्यप्रदेश विधानसभा की तिथि घोषित हुई, तभी उनकी पत्नी का फोन आया, वो बहुत प्रसन्न थीं. मैंने पूछा कि आखिर इतनी खुश क्यों हो? तो पत्नी ने बताया कि उनका जन्मदिन 17 नवंबर को और उसी दिन मतदान है. जयवर्धन ने कहा ये तो शुभ संकेत है. मैं सभी से वोट मांगूंगा. लेकिन मेरी पत्नी जनता का आशीर्वाद लेगी और जन्मदिन पर तोहफा मांगेगी कि हाथ के पंजे को आशीर्वाद मिले.
  
जयवर्धन सिंह ने आरोन में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा, पंचायत चुनाव के बाद हर गांव में 3-4 गुट बन जाते हैं. सभी कांग्रेस के ही होते हैं. एक दूसरे की लड़ाई में हम बिखर जाते हैं. पंचायत चुनाव के बाद जो परिणाम आते हैं, उसमें मेरी कोई गलती नहीं. मैंने किसी का पक्ष नहीं लिया. पंचायत के मतभेद को एक महीने दूर रखें और मिल जुलकर काम करें.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पर्चा भरा जाना है. फॉर्म वापसी 2 नवंबर तक होगी. मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement