scorecardresearch
 

महाराज हमने देर कर दी, अब जीवनभर आपका साथ नहीं छोड़ेंगे...सिंधिया के महल में आकर BJP में शामिल हुए कांग्रेसी नेता

MP Assembly Elections 2023: दहशरे के दिन कांग्रेस को ग्वालियर अंचल में करारा झटका लगा है. कांग्रेस के अशोकनगर और शिवपुरी के दो महिला नेत्रियों समेत 3 नेताओं ने विजयदशमी के दिन सिंधिया के महल में पहुंचकर सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

Advertisement
X
सिंधिया के सामने हाथ जोड़ते हुए बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता.
सिंधिया के सामने हाथ जोड़ते हुए बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता.

विजयादशमी के दिन कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा. शिवपुरी और अशोकनगर जिले के कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन दाम लिया. ग्वालियर के महल में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी नेता बुरी तरह पछताते दिखे. उनका कहना था कि सिंधिया के साथ ही उन्हें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए था. लेकिन देर हो गई. अब कभी अपने नेता सिंधिया का साथ नहीं छोड़ेंगे. 

Advertisement

दरअसल, दशहरे के दिन अशोकनगर की आशा दोहरे, नगर पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन और प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश जैन  ने ग्वालियर के जय विलास पैलेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. 

इस दौरान राकेश जैन ने बुरी तरह पछताते और भावुक होते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा, ''महाराज हमने बीजेपी में शामिल होने में देर कर दी. अब कभी जीवन में आपका साथ नहीं छोडू़ंगा.''   

इसके अलावा, राकेश जैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कमलनाथ और दिग्विजय ने खेल खेला है. लोगों को पहले आश्वासन दिया कांग्रेस ज्वाइन कराई और फिर उन्हें टिकट नहीं दिया.

वहीं, अनीता जैन ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा, ''यह मेरी बहुत बड़ी भूल थी कि मैं महाराज के साथ कांग्रेस छोड़कर नहीं आई थी. 30 साल से मैं कांग्रेस में थी लेकिन आज मैं बीजेपी में महाराज के साथ आ गई तो मेरे दिल का बोझ उतर गया.'' जबकि आशा दोहरे ने कहा, ''महाराज जब कांग्रेस छोड़कर गए थे तब हम उनकी तकलीफ को नहीं समझ सके थे. हमें दुख हुआ था और महाराज को भी दुख हुआ था. लेकिन आज हम उसे तकलीफ को समझ सके हैं.''

Advertisement

इस मौके पर  सिंधिया ने कहा कि किसी कारणवश यह लोग हमारे साथ नहीं आए थे लेकिन आज हमारे साथ आए हैं और बीजेपी में हम इनका स्वागत करते हैं. 

ये भी पढ़ें:- 'अंग्रेजों के मित्र सिंधिया' लिखने वालीं सुभद्रा कुमारी चौहान के नाम पर कांग्रेस ने किया अवॉर्ड का वादा

बता दें कि कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में बागवत करके मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को गिरा दिया. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों की मदद से प्रदेश में बीजेपी की सरकार का गठन करवाया. बीजेपी आलाकमान ने इसके एवज में सिंधिया को राज्यसभा के रास्ते संसद में भेजा और अब वह केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement