scorecardresearch
 

कैलाश विजयवर्गीय की बहू ने सेके पराठे तो कांग्रेस उम्मीदवार घोड़े पर निकले...MP में चुनाव प्रचार के अजब-गजब रंग

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों प्रत्याशी ज़ोर शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान प्रचार के अजब-ग़जब रंग भी देखने को मिल रहे हैं. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय की बहू ने पराठे सेके तो भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जहां कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू घोड़े पर बैठ चुनाव प्रचार करते दिखे.

Advertisement
X
कैलाश विजयवर्गीय की बहू पराठे सेंकते हुए.
कैलाश विजयवर्गीय की बहू पराठे सेंकते हुए.

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रचार के दौरान उम्मीदवारों और उनके परिजनों के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

भोपाल की गोविंदपुरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू ने इलाके में खराब सड़क का हवाला देते हुए गाड़ी की बजाय घोड़े पर चुनाव प्रचार किया. आरोप लगाया कि गोविंदपुरा में 46 साल से बीजेपी का शासन है लेकिन विधानसभा क्षेत्र की सड़क तक नहीं बनवाई और इसलिए घोड़े पर चढ़कर प्रचार करना पड़ रहा है. देखें रविंद्र साहू के चुनाव प्रचार का Video:-

वहीं, गोविंदपुरा से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक कृष्णा गौर के चुनाव प्रचार में भी अनोखी तस्वीर देखने को मिली. कृष्णा गौर के समर्थकों ने चुनाव प्रचार के दौरान कृष्णा गौर को 10-10 रुपए के सिक्कों से तौला गया. समर्थकों ने कृष्णा गौर को बड़े तराजू पर बैठाया और उनके वजन के बराबर सिक्कों से तौला गया. बताया जा रहा है कि सिक्कों की कुल राशि करीब 25 हज़ार थी. इसके अलावा करीब 40 किलो फलों से भी कृष्णा गौर को तौला गया. देखें Video:-

Advertisement

प्रचार की अनोखी तस्वीर इंदौर में भी देखने को मिली जहां इंदौर-1 सीट के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की बहू पराठे सेकते नजर आई. दरअसल, ससुर कैलाश विजयवर्गीय के लिए चुनाव प्रचार में जुटी सोनम विजयवर्गीय एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां समाज के लोगों के लिए भंडारे का आयोजन रखा गया था. यहां जब सोनम विजयवर्गीय की नजर पराठे बना रही महिलाओं पर पड़ी तो वह खुद भी उनके पास पहुंच गईं. देखें सोनम का Video:-

सोनम विजयवर्गीय ने महिलाओं के साथ खुद भी पराठे सेकने में उनकी मदद की. इस दौरान सोनम विजयवर्गीय ने लाड़ली बहना योजना के बारे जानकारी देते हुए अगली किश्त 7 नवंबर को मिलने की बात बताई. 

70 साल के प्रत्याशी भी बैठे घोड़े पर 

चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी ही एक अनोखी तस्वीर खरगोन शहर में देखने को मिली, जहां खरगोन विधानसभा से 70 साल के बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पादीदार ने अनोखे अंदाज में चुनावी  जनसंपर्क किया. देखें बालकृष्ण पादीदार का Video:-

दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार अपने चिरपरिचित अंदाज में घोड़े पर सवार होकर खरगोन के वार्ड क्रमांक 30 के नर्मदा नगर इलाके में जनसंपर्क कर वोट मांगने पहुंचे. जहां घुड़सवारी कर पूर्व कृषि मंत्री पाटीदार ने अनोखे अंदाज में प्रचार किया और जनसंपर्क के दौरान घोड़े पर बैठ कर आम जनता से समर्थन मांगा. 

Advertisement

अपने चुनावी प्रचार के दौरान वार्ड में घोड़े पर सवार होकर बीजेपी उम्मीदवार पाटीदार  लवाजमे के साथ मतदाताओं के हाथ जोड कर आशीर्वाद मांगते नजर आए. बीजेपी उम्मीदवार  पाटीदार के इस अनोखे चुनावी प्रचार से मतदाता भी दंग रह गए. उल्लेखनीय है कि बीजेपी उम्मीदवार पाटीदार को बचपन से ही घुड़सवारी का शौक रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement