scorecardresearch
 

'श्याम' और 'छैनू' जैसी कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी, जो कब्जे के लिए लड़ते थे: CM शिवराज सिंह चौहान

MP Assembly Election 2023: 'जय' और 'वीरू' के बाद अब मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में 'श्याम' और 'छैनू' की एंट्री हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी अब 'जय-वीरू' नहीं, बल्कि 'मेरे अपने' फिल्म के किरदार 'श्याम-छैनू' की जोड़ी बन गई है.

Advertisement
X
सतना पहुंचे CM शिवराज ने बोला दिग्विजय और कमलनाथ पर हमला.
सतना पहुंचे CM शिवराज ने बोला दिग्विजय और कमलनाथ पर हमला.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस और I.N.D.I.A. पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्षी बनने से पहले ही बिखर गया. शिवराज ने नीतीश कुमार के वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार ने भी कहा है कि कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती. इसके पहले भी अगर आप देखेंगे कि कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की और कांग्रेस ने अपने परिवारों की चिंता की. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटा और बेटी को स्थापित करने में जुटी हैं. उसी परंपरा को कमलनाथ निभा रहे हैं. दिग्विजय अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं. पर्दे के पीछे  I.N.D.I.A. तो बिखर ही गया है, कांग्रेस भी बिखर रही है. 

अपनी ही जमीन के लिए लड़ रहे हैं
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है. कांग्रेस नेता तो जय और वीरू की जोड़ी बता रही हैं. अब ये जोड़ी जय-वीरू की जोड़ी नहीं है. एक फिल्म आई थी 'मेरे अपने' जिसमें 'श्याम' और 'छेनू' की जोड़ी थी. दोनों ही अपने-अपने मोहल्ले के कब्जे के लिए लड़ते थे. ये बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती. 

सतना में बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सतना में ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जाएगा. अभी एक ग्लोबल स्किल पार्क बना है भोपाल में. सिंगापुर के सहयोग से बनाया है जिसमें विश्वस्तरीय ट्रेनिंग बच्चों को दी जाती है. यहां के बच्चों को रोजगार मिले क्योंकि स्किल जरूरी है. 

Advertisement

शिवराज ने गिनाए कमलनाथ के 'पाप'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज ने कमलनाथ के 'पाप' गिनाए. CM ने कहा कि कमलनाथ पूछते हैं कि उन्होंने क्या पाप किए थे? जब कमलनाथ की सरकार बनी तो भाजपा की सभी योजनाओं पर आपने ताला डाल दिया था. मुख्यमंत्री कन्या विवाह में कन्याओं को पैसा देना बंद कर दिया. आपने तीर्थ दर्शन यात्रा योजना बंद कर दी. आपने संबल योजना बंद कर दी. कमलनाथ जी ये पाप था. 

दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी ये तो पता नहीं? मगर फिलहाल दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement