scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के अधिकारियों को कमलनाथ की सख्त चेतावनी- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है. जिसके बाद कमलनाथ ने ये चेतावनी दी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने राज्य की नौकरशाही पर कड़ा प्रहार किया है.

Advertisement
X
कमलनाथ-फाइल फोटो
कमलनाथ-फाइल फोटो

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पृथ्वीपुर और निवाड़ी विधानसभा सीटों के सरकारी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी. कमलनाथ ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अगले पांच वर्षों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने की चुनौती दी. कमलनाथ ने स्थानीय अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके कृत्यों के लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'मैं पृथ्वीपुर और निवाड़ी के प्रशासन को यह बताना चाहता हूं. आप जो भी कर रहे हैं, उसे ध्यान से सुनें, कल के बाद दिन आएगा और जो करना है वह आप (लोग) और मैं तय करेंगे. कोई नहीं करेगा.' उन्होंने निवाड़ी में एक चुनावी रैली में कहा, 'बच जाओ, छह दिन और बचे हैं, जो करना है करो, लेकिन अगले पांच साल भी तुम्हें गुजारने हैं.'

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है. जिसके बाद कमलनाथ ने ये चेतावनी दी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने राज्य की नौकरशाही पर कड़ा प्रहार किया है.

सितंबर 2023 में उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि कोई भी सरकार स्थायी नहीं है और वह सागर जिले में 'अत्याचार और उत्पीड़न' का हिसाब लेंगे. उन्होंने कहा, यहां आकर मैंने सुना कि यह क्षेत्र यातना और उत्पीड़न का केंद्र है. जो लोग इस यातना में शामिल हैं, जिनमें सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं, उन्हें सुनना चाहिए कि कोई सरकार हमेशा नहीं रहती.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों मध्य प्रदेश में पूरी ताकत से प्रचार कर रहे हैं. राज्य में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement