scorecardresearch
 

‘मुझे बदला नहीं लेना है लेकिन…’ विधानसभा चुनावों की लड़ाई पर जब बोले कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि जो नौजवान मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे, अगर उनका ही भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसा निर्माण होगा राज्य का. आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. मुझे विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे. मध्य प्रदेश के लोग बीजेपी की सरकार पर बुलडोजर चलाने जा रहे हैं.

Advertisement
X
पंचायत आजतक में कांग्रेस नेता कमलनाथ
पंचायत आजतक में कांग्रेस नेता कमलनाथ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में सजे पंचायत आजतक के मंच पर कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास है. वो जानते हैं कि पिछले दफे उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनवाई थी. कैसे सरकार गई, कैसे सौदा हुआ, आज के दिन मध्य प्रदेश का हर मतदाता ये बात जानता है. ये चुनाव कमलनाथ या कांग्रेस या भाजपा का नहीं है. ये चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का है. उन्होंने कहा कि मुझे किसी से बदला नहीं लेना, मुझे मध्य प्रदेश की जनता से न्याय करना है.

Advertisement

कमलनाथ ने कहा कि जो नौजवान मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे, अगर उनका ही भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसा निर्माण होगा राज्य का. आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. कोई कुछ भी कह ले, आज सब ऐहसास कर रहे हैं. पांच साल पहले 25 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया पर थे, आज 95 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया पर है. जिनको हम ज्ञान देने जाते थे, आज वो हमें ज्ञान दे रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे.

उन्होंने कहा कि मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है और जीता है. मैं पहचानता हूं कि आज वोल्टेज क्या है. मैं उसे पहचानता हूं. आज कोई भाजपा या कांग्रेस की परंपरागत सीट नहीं है. न कोई गांव कोई परंपरागत है किसी पार्टी का. आज बाप-बेटा अलग-अलग वोट डालते हैं. राजनीति में परिवर्तन हुआ है. इसे हमें समझना है. राजनीति आज बहुत स्थानीय हो गई है. ये स्थानीय राजनीति ही सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी आने वाले चुनाव में.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज के दिन सब अपना भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं. विधानसभा का चुनाव मोदी जी पर नहीं है. मोदी जी का लोकसभा का चुनाव है. पर विधानसभा में मोदी जी और हम भी अपनी बात कह लेंगे, लेकिन अंत में स्थानीय राजनीति होगी. स्थानीय राजनीति अपना भविष्य सुरक्षित रखेगी. 

'शिवराज की घोषणा की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है'

शिवराज सरकार की लाडली बहना समेत अन्य योजनाओं पर कमलनाथ ने कहा कि कितने लोगों को इन्होंने 450 रुपये में सिलेंडर दिया है? शिवराज सिंह की घोषणा की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है. मध्य प्रदेश के मतदाता परिचित हैं कि जिसने हजारों घोषणाएं कर दीं. आज तो अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में शिक्षक नहीं. इन्होंने लाडली बहन 18 साल बाद याद रखी. 4 महीने घोषणा करके आप सोचते हैं हमारी बहनें मूर्ख हैं, ये नहीं समझ रही हैं? 

'मैं ओपिनियन पोल पर नहीं जाता हूं'

कमलनाथ ने कहा कि मैं ओपिनियन पोल पर नहीं जाता हूं. मैं अपने पोल पर जाता हूं. मेरा पोल वोल्टेज पर जाता है. आज शिवराज सिंह 18 साल का पाप धोने के लिए ये सब घोषणाएं कर रहे हैं और आश्वासन दे रहे हैं. सब समझ रहे हैं कि ये तो मेहमान हैं, इनको विदाई का तोहफा हम दे रहे हैं. आज कितना पैसा लूटा जाता है, अगर हम उस लूट को बचा लें. मध्य प्रदेश में जितनी योजनाएं चल नहीं रहीं, उससे ज्यादा तो बंद हैं. आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति वो या तो भ्रष्टाचार के गवाह हैं, या भ्रष्टाचार के शिकार हैं. हमारे 15 महीने के कार्यकाल में जो कुछ हुआ, उसकी जनता गवाह है. लेकिन शिवराज सिंह जी तो 18 साल का हिसाब दें. 

Advertisement

कमलनाथ ने सुनाया विधायक के सौदे का किस्सा

विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर कमलनाथ ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं सौदा करने को तैयार नहीं हुआ. मेरे पास विधायक आते थे कि हमें आज 5 करोड़ मिले, मैंने कहा मौज करो. मैं सौदे से कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैंने कहा मैं सौदा किसी से नहीं करूंगा. ये जो विधायक आज भी हैं, मुझे फोन करते थे जब बैंगलोर में थे. एक विधायक तो मेरे पास आया और बोला आज मुझे पांच करोड़ रुपये मिला है. मैंने कहा मौज करो. उसने कहा कि मेरे चार साल और हैं, इन्होंने कहा है कि 20 करोड़ देंगे. मैं तो 20 करोड़ कमा नहीं पाऊंगा, मेरा परिवार सुखी रहेगा तो मैं क्या करूं. तो मैंने उससे कहा मौज करो और संभाल कर रखो पैसे. तो उसने कहा कि इसलिए ही तो मैं आया हूं आपके पास. पैसे मेरी गाड़ी में है, आप जमा करो लो. कईयों ने मुझे कहा कि इतना पैसा मिल रहा है. मुझे बैंगलोर से फोन पर कहते थे कि हमें कह रहे हैं 5 करोड़ ले लो इस्तीफा दे दो. मैं कुर्सी बचाने के लिए सौदा करने को तैयार नहीं था. 

'मुझे बदला नहीं लेना है...'

उन्होंने कहा कि लोग इस बार जब वोट डालने जाएंगे तो उनके मन में यही बात होगी कि हमने तो वोट कांग्रेस को दी थी लेकिन ये बीजेपी में आ गए. बीजेपी ने कई राज्यों में सौदा किया. हमारे 100 विधायक थे जिन्होंने सौदा नहीं किया. बीजेपी से हम उनको ही वापस लेंगे, जहां हमारा स्थानीय संगठन सहमत होगा. बहुत सारे विधायक मेरे टच में हैं. विधायक, भूतपूर्व विधायक, बीजेपी नेता और जो सौदा करके बीजेपी में गए, सब मेरे संपर्क में है. इन्हें मैंने कहा कि स्थानीय लोगों को समझा लीजिए, अगर वो तैयार हैं तो मैं वापस लेने को तैयार हूं, लेकिन टिकट की गारंटी नहीं दे रहा हूं. मुझे किसी से बदला नहीं लेना है, मुझे मध्य प्रदेश की जनता से न्याय करना है.

Advertisement

डीएमके नेता पर कही ये बात

डीएमके नेता उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर कमलनाथ ने कहा कि ये सब जानते हैं कि अपना देश सनातन धर्म का है. सनातन धर्म कहता है कि सबको जोड़कर रखो. कोई कुछ कहे या डीएमके वाला कुछ भी कहता रहे. इस पर राय की कोई आवश्यकता नहीं है. सब जानते हैं कि अपना देश सनातन धर्म का देश है. 

दिग्विजय सिंह से पुराना रिश्ता: कमलनाथ

दिग्विजय सिंह के साथ रिश्ते पर उन्होंने कहा कि हमारा बहुत पुराना रिश्ता है. कोई तनाव की बात नहीं है. कोई ऐसी भी बात नहीं कि उनके संबंध से मैं प्रभावित हूं अपना कार्य करने में. वो मेरे लिए बोले तो अपनी व्यक्तिगत राय रख सकते हैं. ये ना तो पार्टी की राय होती न देश या प्रदेश की राय होती है. आज जनता भाजपा पर बुलडोजर चलाने को तैयार है. बुलडोजर को राजनीतिक हथियार नहीं बना सकते हैं. अगले तीन महीने में मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी पर बुलडोजर चलाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement