मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भोपाल में 'पंचायत आजतक' का मंच सजा है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता शिरकत कर रहे हैं. इस क्रम में कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए लकी मैस्कॉट बताया.
15 महीने में कमलनाथ की सरकार गिरने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लोगों का जनमत चोरी कर लिया. हमने ठगों-चोरों को रात के अंधेरे में तो चोरी करते सुना था, पर बीजेपी ने तो दिन के उजाले में कमलनाथ जी की सरकार नहीं, लेकिन कांग्रेस को जो लोगों ने सरकार दी थी, वोट और विश्वास दिया था, कुछ गद्दारों ने उसे चोरी कर लिया.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश की बहन-माताओं को कोई बहका नहीं सकता है. ये (बीजेपी) साढ़े 18 साल से कहां थे? इस दौरान महिला अत्याचार में प्रदेश नंबर एक. साढ़े 18 साल तक महिलाओं-बेटियों को धोखा दो. तीन महीने 3 हजार रुपये देकर आप उनका ईमान खरीद सकते हैं? अगर आपको स्कीम लागू करनी थी तो आपने जिस कर्नाटक की बात की, दुनिया और हिंदुस्तान की सबसे बड़ी डीपीटी स्कीम के तहत सरकार बनने के पहले महीने में हमने लागू करके दिखाई है. 36 हजार करोड़ रुपये 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में जा रहा है. ये कमिटमेंट है.
'कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी जय-वीरू जैसी'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग (शिवराज सिंह) 12 योजना बंद कर लाडली बहना योजना लाए हैं. चुनाव के तीन महीने पहले 450 रुपये का सिलेंडर लॉलीपाप है. अगर यहां इतने में हो सकताहै तो बीजेपी यूपी-महाराष्ट्र में 450 रुपये में सिलेंडर क्यों नहीं देती. देश की महिलाएं भाजपा निर्मित महंगाई से परेशान है. कमलनाथ-दिग्विजय सिंह की जोड़ी शोले फिल्म के जय-वीरू जैसी है.
सिंधिया और हेमंता बिस्वा के कांग्रेस छोड़ने पर दिया ये जवाब
ज्योतिरादित्य सिंधिया और हेमंता बिस्वा के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले जाने पर सुरेजवाला ने कहा कि जो व्यक्ति अपने सिद्धांत पर खड़ा नहीं हो सकता, वो कांग्रेस से चला गया तो मुझे इससे कोई तकलीफ नहीं. पार्टी मां की तरह होती है और जो व्यक्ति अपनी मां के साथ विश्वासघात करे, ये उनकी मर्जी है और समाज उसका आंकलन करेगा. शायद इसी वजह से जो बीजेपी यात्रा कर रही है, वहां ज्योतिरादित्य से कह रहे हैं कि यहां मत आना झगड़ा हो जाएगा.
प्रदेश में नया नेतृत्व हुआ तैयार: सुरजेवाला
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इस समय दो दर्जन नौजवान चेहरे उभरकर आए हैं. जो शायद नहीं उभरते अगर उनके लिए नेतृत्व की जगह खाली न होती. वो आदिवासी, दलित, पिछड़े और समान्य समाज से हैं. कांग्रेस की मध्य प्रदेश की ये शक्ति है. कमलनाथ-दिग्विजय सिंह ने अब एक नया नेतृत्व अपने नीचे पनपने दिया है और तैयार किया है. ये नेतृत्व ऐसा है कि अगले 50 साल से इस प्रदेश का भिन्न-भिन्न स्तर पर नेतृत्व करेगा.
'बीजेपी के और भी नेता कांग्रेस में होने वाले हैं शामिल'
सूरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के भी कई नेता उनका साथ छोड़कर हमारे साथ आए हैं. बीजेपी के दर्जनों नेता कांग्रेस में आए हैं. आज भी बीजेपी के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा विधायक और दो दर्जन के करीब पूर्व विधायक मध्य प्रदेश कांग्रेस में आ चुके हैं. आगे और भी आना चाहते हैं. इनके बारे में कल सुबह तक पता चल जाएगा.
कांग्रेस कब करेगी टिकटों की घोषणा?
प्रदेश में टिकट की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर प्रदेश की अपनी वास्तु स्थिति है. हमें कब टिकट देना है, इसका निर्णय चुनाव समिति और प्रदेश का नेतृत्व करेगा. कोई मजाक उड़ाए, उससे फर्क नहीं पड़ता. हम किसी के दबाव में टिकटों की घोषणा नहीं करेंगे. बीजेपी 39 टिकटों की घोषणा के बाद क्यों बैठे हैं? हम सही समय पर ठोक बजाकर टिकटों की घोषणा करेंगे.
सनातन धर्म पर दिया ये बयान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बेटे द्वारा सनातन पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस पर कोई बार बयान दिया है. किसी व्यक्ति विशेष की क्या राय है, वो कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं. सनातन परंपरा और सनातन धर्म युग-युगांतर से है और रहेगा. किसी व्यक्ति की भिन्न विचारधारा हो सकती है. वो रखे, उससे मेरा धर्म, मेरे संस्कार-संस्कृति इतनी कमजोर नहीं कि एक व्यक्ति के बयान से गिर जाएगी. ये गलत नजरिया है देखने का.