scorecardresearch
 

'राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में भरोसा खोया, कांग्रेस ने छीना गरीबों का हक,' पंचायत आजतक में बोले वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पंचायत आजतक के मंच पर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कमलनाथ और राहुल गांधी पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए. शर्मा ने कहा, मध्य प्रदेश में राहुल गांधी खुद को झूठ साबित करके चले गए हैं. अब प्रियंका गांधी यहां आई हैं. मध्य प्रदेश में झूठ नहीं चल सकता है. हम काम के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा.

Madhya Pradesh Panchayat Aaj Tak: मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पंचायत आजतक के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने फिर से बीजेपी के सरकार बनाने का दावा किया और कांग्रेस पर हमला बोला. वीडी शर्मा ने कहा, बीजेपी को जीत का पूरा भरोसा है. यही वजह है कि पार्टी ने चुनाव से पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मैं केंद्रीय नेतृत्व का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने 39 प्रत्याशी घोषित किए हैं. इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहा है. इसका व्यापक लाभ भी मिलने की उम्मीद है. दूसरे लोग पहले से उम्मीदवार घोषित करने से डरते हैं. बीजेपी की दूसरी सूची कभी भी आ सकती है.

Advertisement

मुफ्त की घोषणाओं के ऐलान पर शर्मा ने कहा, बीजेपी कभी इस तरह की घोषणाएं नहीं करती है. ना ही बीजेपी नेतृत्व कभी इसकी इजाजत देता है. पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर काम किया है. स्ट्रीट वेंडर का ऋण दिया है. ये मुफ्त नहीं है. बल्कि समाज के सशक्तिकरण के लिए काम किया है. किसान सम्मान निधि भी सशक्तिकरण के लिए दिया जा रहा है. मैं खुद किसान का बेटा हूं. मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना से पहले लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की थी. प्रदेश में बेटियां पैदा होना अभिशाप माना जाता था. आज 45 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठा रही हैं. ये बड़ा सामाजिक बदलाव आया है.

'गांव-गांव हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा'

मध्य प्रदेश के लगातार कर्ज लेने के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा, बीजेपी सरकार ने टेक्निकली रेशियो के नीचे ही कर्ज लिया है. उससे ज्यादा का कर्ज नहीं लिया है. ना ही लाइन क्रॉस की है. हमें उस लाइन को बिना क्रॉस किए प्रदेश के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए पैसों की जरूरत है तो सरकार को यह करने का अधिकार है. हम इस काम को कर सकते हैं. जनता के सामने बताना चाहता हूं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने गांव-गांव को सड़क से जोड़ा. आज पीएम मोदी ने गांव-गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

Advertisement

'कांग्रेस ने गरीबों का हक छीना'

2018 में 15 महीने के लिए कमलनाथ की सरकार थी. तब केंद्र ने 246 करोड़ रुपए दिए थे. ये पैसे बिना किसी नल-जल के काम को किए लैप्स हो गए. केंद्र को वापस चले गए. मध्य प्रदेश की जनता के साथ ये धोखा करने का काम किया था. कमलनाथ की सरकार थी और दिग्विजय के इशारे पर चल रही थी. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 लाख घर यह कहकर वापस कर दिए थे कि मैचिंग ग्रांट मिलाने के लिए पैसे नहीं है और दूसरी तरफ इंदौर में 700 करोड़ रुपए का आइफा अवॉर्ड समारोह कर रहे थे. बड़े उद्योगपतियों को धमकाकर पैसा भी लिया गया था. आइफा अवॉर्ड के लिए पैसा है, लेकिन गरीबों को छत पर चाहिए. पीएम ने 75 प्रतिशत पैसा दिया है, राज्य को 25 प्रतिशत मिलाना है, लेकिन आपने गरीबों का हक छीन लिया. ये कांग्रेस की सरकार ने किया है. अगर हम कर्ज लेकर गरीबों का भला करते हैं तो मैं ऐसा मानता हूं कि वो सरकार सबसे अच्छी सरकार है. 

'कांग्रेस ने फेक पत्र जारी किया, अब जवाब नहीं दे पा रही'

बीजेपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर वीडी शर्मा ने कहा, ये मुद्दे वहां काम करते हैं, जहां इस तरह की चीजें होती हैं. मध्य प्रदेश के अंदर कमलनाथ जी प्रयास कर रहे हैं. पहला उन्होंने ठेकेदार संगठन का एक फेक पत्र जारी किया. ये पत्र कांग्रेस ने जारी किया और कहा कि इतना कमीशन मांगा जा रहा है. मैंने तुरंत पूछा कि ये कौन सा संगठन है. उसकी एफआईआर हुई है. इसमें प्रियंका गांधी, कमलनाथ और ट्वीट करने वाले अन्य नेताओं को नामजद किया गया है. आज तक झूठे पत्र पर सफाई नहीं दे पाए हैं. कानून अपना काम करता है. ये झूठ बोलकर और कपट करके बातें 

Advertisement

अब मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी आई हैं. पहले राहुल गांधी खुद को मध्य प्रदेश में झूठ साबित करके चले गए हैं. कमलनाथ जी के समय उन्होंने कहा था कि कर्ज माफ कर दूंगा. 10 दिन में सीएम बदल दूंगा. मध्य प्रदेश की जनता को राहुल गांधी पर विश्वास बचा नहीं है. 15 महीने में वो सरकार चली गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement