scorecardresearch
 

'लहंगा रिमोट से उठाने वाले आज बन गए सांसद-विधायक,' पंचायत आजतक में बोलीं नेहा सिंह राठौर

Madhya Pradesh Panchayat Aaj Tak: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत आजतक के मंच पर लोक गायक नेहा सिंह राठौर ने शिरकत की. उन्होंने भोजपुरी के गीतों में भाषाई मर्यादा को लेकर सवाल उठाए. नेहा ने कहा कि ऐसे गीत गाने वालों से सवाल पूछा जाना चाहिए. नेहा ने वीर सैनिकों की विधवा का दर्द गाकर सुनाया. इसके साथ ही बेरोजगारी को लेकर भी गीत सुनाया.

Advertisement
X
लोक गायक नेहा सिंह राठौर.
लोक गायक नेहा सिंह राठौर.

Madhya Pradesh Panchayat Aaj Tak: मध्य प्रदेश पंचायत आजतक के मंच पर लोक गायक नेहा सिंह राठौर ने शिरकत की. उन्होंने 'MP में का बा' कार्यक्रम में लोक गायन के जरिए सरकार पर कटाक्ष किए. नेहा ने गीतों की भाषा को लेकर भी सवाल किया और कहा, आज 'लहंगा रिमोट से उठाने वाले' सांसद-विधायक बन गए हैं.

Advertisement

मैंने पहली बार भोजपुरी में मौलिक अधिकारों को लेकर गीत लिखे हैं. जबकि ज्यादातर जो वीआईपी गेस्ट बनकर आते हैं और वो गाते हैं- तुहर लहंगा उठा दें रिमोट से. शिकायत यह है कि भोजपुरी को लेकर उनसे सवाल नहीं किए जाते हैं कि उन्होंने ऐसे गीत क्यों गाए?

'मैं बेरोजगार और मजदूर-किसान पर गीत गाती हूं'

नेहा ने कहा, मैं लोक-गीत गाती हूं. लोक में कौन है? लोक में बेरोजगार है. मजदूर और किसान है. मैं उसके गीत गा रही हूं. जी 20 तो मैंने सिर्फ टीवी में देखा है. मुझे तो बुलाया ही नहीं गया है. उससे मेरा लेना देना ही नहीं है. मैं क्या बोलूं उसके बारे में.

'नेहा ने सैनिक की विधवा का दर्द सुनाया'

नेहा ने कहा कि आजकल बॉर्डर का मौसम अच्छा नहीं है. उन्होंने एक सैनिक की विधवा का दर्द सुनाया. नेहा ने कहा, हो कईसन भीड़ लगल हो, दुअरवाए बलमजी... काहे तिरंगा में लिपटल अईला घरवाए बलमजी. नेहा ने संविधान गीत भी सुनाया. इसमें मौलिक अधिकार को लेकर आवाज उठाई.

Advertisement

राहुल गांधी के सवाल पर जोड़े हाथ, लेकिन दिग्विजय और कमलनाथ पर कुछ यूं बरसे सिंधिया

'बिहार पर दसों गीत गाकर सुनाए'

बिहार और राजस्थान को लेकर सवाल पर नेहा ने कहा, बिहार में मैंने पहला गीत गाया- का बा. मैंने दसों गीत बेरोजगार पर गाये हैं. नेहा ने बिहार को लेकर सुनाया, भइया हाईं हम बिहारी... काके दिल्ली में मजुरिया हम कमात बानी हो. काह के बिहारी लुगवा गारी देव ला. मांगी जॉब रोजगार, लाठी मारे सरकार. नेहा ने बिहार को लेकर एक और गीत सुनाया. उन्होंने गाया- पंद्रह साल चच्चा रह ले, पंद्रह साल पप्पा, अरे तबऊ ना मिटहे बेरोजगारी का ठप्पा. अरे का बा... बिहार में का बा. रंगदारी बा.. रंगबाजी बा.. बीमार बा...

नेहा ने कहा, सवाल करने वालों ने बिहार में पार्ट-1 नहीं सुना है. अब पार्ट-2 भी आ गया है. उसे भी सुनना चाहिए. नेहा ने गाया, रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा... चचा-भतीजा के राज में पीस रहल बिहारी बा... बिहार में क्या बा... चोरी-चोरी, हिंसा, अपहरण के सुगबुगाहट बा. हमरा तो लगत भइया जंगलराज के आवत बा.

'सनातन पर BJP क्या, देश के किसी भी नागरिक को समझौता नहीं करना चाहिए', बोले- प्रहलाद सिंह पटेल

नेहा ने बिना नाम लिए पीएम मोदी को लेकर भी सुनाया- सुनव सारी जनता, साहिबवा को गारी सुनाव. साहिबवा की डिग्री नहीं है. दिखाओ चौकीदारवा... अपनी डिग्री दिखाओ.

Advertisement

'मैं अपनी जिम्मेदारी ले सकती हूं...'

बिहार सरकार पर कटाक्ष नहीं किए जाने के सवाल पर नेहा ने कहा, गीत के जरिए हमने चोरी-चकारी, हिंसा अपहरण और जंगलराज की बात कही है. डिग्री पर कटाक्ष करने पर दर्शकों ने नेहा को घेरा. इस पर उन्होंने कहा, उनसे जाकर बात करिए. वो 9वीं पास हैं या 9वीं फेल हैं. मेरा उनसे क्या लेना-देना है. मैं तेजस्वीजी की भी वकील नहीं हूं. उनसे जाकर सवाल करिए. वो 9वीं फेल क्यों हुए या पास हुए. मैं अपनी डिग्री के बारे में बता सकती हूं. हम अपनी जिम्मेदार ले सकते हैं. दूसरे की नहीं.

'कमलनाथ हमेशा रोते रहते थे कि पैसा नहीं है...आप देखिए आज सारे काम हो रहे', MP पंचायत आजतक में बोले शिवराज

Live TV

Advertisement
Advertisement