scorecardresearch
 

Madhya Pradesh Panchayat Aaj Tak: चुनाव से पहले आज भोपाल में सजेगा 'पंचायत आजतक' का महामंच, शिरकत करेंगे ये दिग्गज

Panchayat Aaj Tak Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और दल-बदल से सत्ता के समीकरण भी साधने की कोशिश की जा रही है. BJP, कांग्रेस, AAP, सपा और बसपा सारे सियासी समीकरण तलाश रही है, ताकि जीत पक्की की जा सके. इस बीच, आजतक मध्य प्रदेश के लिए 'पंचायत आजतक' का महामंच लेकर आया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश पंचायत आज तक में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी हिस्सा लेंगे.
मध्य प्रदेश पंचायत आज तक में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी हिस्सा लेंगे.

Madhya Pradesh Panchayat Aaj Tak: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच 'पंचायत आजतक' का मंच सज चुका है. विधानसभा चुनाव से पहले आपके नेताओं को आजतक एक मंच पर लेकर आ रहा है. इस खास आयोजन में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के समीकरणों-संभावनाओं पर चर्चा होगी. 

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम उमा भारती, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद सिंह पटेल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, जीतू पटवारी, वीडी शर्मा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सुरेश पचौरी, विश्वास सारंग, कैलाश विजयवर्गीय, अरुण यादव समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे. लोक गायक नेहा सिंह राठौर और कवयित्री अनामिका जैन अंबर भी इस कार्यक्रम की हिस्सा होंगी.

सुबह 9.30 बजे से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

'मध्य प्रदेश पंचायत आज तक' का आयोजन भोपाल के होटल जहांनुमा पैलेस में सुबह 9.30 बजे से होगा. यहां पर चुनाव में शिरकत कर रहीं प्रमुख हस्तियां रात रात 9 बजे तक अपने विचार रखेंगी. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया. उन्होंने सुबह 8 बजे से  'फिर एक बार शिवराज सरकार' सत्र में बातचीत की. सुबह 9.45 बजे से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 'अबकी बार बीजेपी सरकार!' सत्र के जरिए अपने विचार रखेंगे. सुबह 10.30 बजे 'MP के दिल में कौन है?' सत्र के तहत केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल चुनाव में बीजेपी की तरफ से चर्चा करेंगे.

Advertisement

'सुरजेवाला और नरेंद्र सिंह तोमर बताएंगे जीत की रणनीति'

उसके बाद 'MP में चलेगा कर्नाटक फॉर्मूला!' सत्र में कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला हिस्सा लेंगे. वो एमपी में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर बात करेंगे. सुबह 11.30 बजे से 'मोदी दिलाएंगे जीत!' सत्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी हिस्सा लेंगे. दोपहर 12.15 बजे से 'किसान बनाएंगे काम' सत्र में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हिस्सा लेंगे और बीजेपी की जीत की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

दोपहर 12.45 बजे से 'हिंदुत्व बनाम सॉफ्ट हिंदुत्व' सत्र में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे हिस्सा लेंगे.

'नेहा सिंह राठौर और अनामिका भी सत्र में हिस्सा लेंगी'

लंच के बाद सत्र में फिर राजनीतिक माहौल देखने को मिलेगा. दोपहर 2.30 बजे से 'MP में का बा' सत्र में लोक गायक नेहा सिंह राठौर हिस्सा लेंगी. दोपहर 3 बजे से 'मामा मैजिक करत हैं' सत्र में कवयित्री अनामिका अंबर हिस्सा लेंगी.

दोपहर 3.30 बजे से 'कौन जीतेगा MP का महाभारत?' सत्र में शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी हिस्सा लेंगे.

'उमा भारती और साध्वी प्रज्ञा भी आएंगी'

शाम 4.30 से 'महिलाओं के मन में क्या है!' इस सत्र में बीजेपी विधायक कृष्णा गौर, कांग्रेस नेता शोभा ओझा हिस्सा लेंगी. शाम 5 बजे से 'चलेगा बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड!' सत्र में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हिस्सा लेंगी. शाम 5.30 बजे से 'साध्वी, सनातन और सत्ता' सत्र में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती हिस्सा लेंगी.

Advertisement

'शाम 7 बजे कमलनाथ लेंगे सत्र में हिस्सा'

शाम 6.15 बजे से 'किसमें कितना है दम!' सत्र में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस नेता अरुण यादव हिस्सा लेंगे. शाम 7 बजे से 'कांग्रेस का खिलेगा कमल!' सत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ हिस्सा लेंगे और चुनावी जीत की तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement