MP Election 2023: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने प्रतिद्वदी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 6 राउंड की काउंटिग के बाद करीब 6230 वोट से पीछे चल रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2018 के विधानसभा दतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हराया था. मिश्रा को 72209 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 69553 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था.
बीजेपी बहुमत के आंकड़े से ऊपर निकली
वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के फाइनल नतीजों से आए रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से ऊपर निकल गई है. सूबे की कुछ सीटों पर प्रदेश के साथ-साथ देश की जनता की नजर बनी हुई है. ऐसी ही हॉट सीटों में बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी सांसदों और राष्ट्रीय पदाधिकारी जीत के नजदीक नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें... Madhya Pradesh Election Result 2023 Constituency Wise Winning Candidates List: मध्य प्रदेश की किस सीट से कौन आगे/जीता, LIVE अपडेट
मुरैना की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल, जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह, सीधी से सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, पार्टी के एक अन्य केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी निवास सीट से पिछड़ते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें... MP में बीजेपी का मिशन सक्सेसफुल! 7 में से 6 सांसद जीत की ओर बढ़े, राष्ट्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी बनाई बढ़त
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सितंबर माह में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा कैंडिडेट घोषित किया था. इसके अलावा, सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक को भी विधानसभा का टिकट दिया. साथ ही संगठन के बड़े चेहरे कैलाश विजयवर्गीय पर प्रदेश की राजनीति में उतारा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट दी गई है. 'मुन्ना भैया' के नाम से चर्चित तोमर ग्वालियर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. फिलहा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.
MP में क्लीन स्वीप करने की ओर भाजपा
मध्यप्रदेश में जारी चुनावी मतगणना (MP Election 2023 Results) की, तो बता दें खबर लिखे जाने तक दोपहर 12.25 बजे पर राज्य में 230 सीटों में से 160 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही थी. शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में लागू की गईं तमाम जनलाभकारी योजनाओं का लोगों को फायदा हुआ और लोगों द्वारा एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोटिंग करना इसका बड़ा उदाहरण बनकर सामने है.