scorecardresearch
 

MP में BJP बंपर जीत की ओर... लेकिन एक केंद्रीय मंत्री की विधानसभा चुनाव में हार की ओर

MP Results Live: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजों से आए रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से ऊपर निकल गई है. सूबे की कुछ सीटों पर प्रदेश के साथ-साथ देश की जनता की नजर बनी हुई है. ऐसी ही हॉट सीटों में बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी सांसदों और राष्ट्रीय पदाधिकारी जीत के नजदीक नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के फाइनल नतीजों से आए रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से ऊपर निकल गई है. सूबे की कुछ सीटों पर प्रदेश के साथ-साथ देश की जनता की नजर बनी हुई है. 

Advertisement

दिमनी से प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर बढ़त बनाए हुए हैं. नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल (केंद्रीय राज्य मंत्री), जबलपुर पश्चिम से बीजेपी सांसद राकेश सिंह, सीधी से सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद से सांसद राव उदय प्रताप सिंह अपनी गाडरवारा सीट से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से आगे चल रहे हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव में उतारे गए एक केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी निवास सीट पर लगभग चुनाव हार ही गए हैं. 

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सितंबर माह में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा कैंडिडेट घोषित किया था. इसके अलावा, सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक को भी विधानसभा का टिकट दिया. साथ ही संगठन के बड़े चेहरे कैलाश विजयवर्गीय पर प्रदेश की राजनीति में उतारा. 

Advertisement

दिमनी से उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर: Dimani Results Live Updates के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट दी गई है. 'मुन्ना भैया' के नाम से चर्चित तोमर ग्वालियर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. फिलहा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. 

नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल: Narsingpur Results Live Updates के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर से विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. इसी सीट से उनके भाई जालम सिंह टिकट काटा गया. प्रहलाद ने अब तक विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. बीजेपी नेता पटेल 1989 में सिवनी से पहली बार सांसद बने. 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री रहे. इस समय वो दमोह से सांसद हैं और मोदी कैबिनेट में पर्यटन राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. लोधी समुदाय से आने वाले पटेल को भी मध्य प्रदेश में सीएम पद का दावेदार माना जाता है. 

निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते: Niwas Results Live Updates के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के आदिवासी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 33 साल बाद विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. फग्गन को मंडला जिले की निवास सीट से टिकट मिला है. फग्गन 6 बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सांसद रहे. अभी मंडला सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.  

Advertisement

इंदौर-1 सीट से कैलाश विजयवर्गीय: Indore-1 Results Live Updates के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की इंदौर-1 सीट से किस्मत दांव पर लगी है. विजयवर्गीय 1990 से लगातार 6 बार विधायक चुने गए. कैलाश ने 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. 2018 में उनके बेटे आकाश इंदौर-3 सीट से चुनाव जीते थे.

सीधी से रीति पाठक: Sidhi Results Live Updates के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी ने दो बार की सांसद रीति पाठक को पहली बार विधानसभा चुनाव में उतारा है. रीति का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है. हालांकि, उनके आगे बीजेपी के ही बागी केदारनाथ शुक्ला ने परेशानी खड़ी कर रखी है.  

सतना से गणेश सिंह: Satna Results Live Updates के लिए यहां क्लिक करें

सतना लोकसभा सीट से लगातार चार बार के सांसद को भी विधानसभा का टिकट दिया गया. गणेश सिंह ने पहली बार वो विधानसभा चुनाव लड़ा है. साल 2003 में वह बीजेपी में आए. 2004 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के सुखलाल कुशवाहा को हराया था. 2004 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के राजेन्द्र कुमार सिंह को हराया था.  

गाडरवारा से राव उदय प्रताप सिंह: Gadarwara Results Live Updates के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) सीट से बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह को नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया. इससे पहले 2007 में उदय प्रताप सिंह विधायक चुने गए थे. साल 2009 में उन्होंने होशंगाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के रामपाल को हराया था. हालांकि, 2013 में उदय प्रताप सिंह ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2014 और 2019 में बीजेपी से चुनाव लड़े और जीत हासिल की.

जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह: Jabalpur Paschim Result Live Update के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की जबलपुर पश्चिम सीट को लगातार दो विधानसभा चुनाव में गंवाने के बाद बीजेपी ने अपने सांसद राकेश सिंह पर दांव लगाया था. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रहे राकेश सिंह इस सीट पर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस मुकाबले में राकेश मतगणना की सुबह से बढ़त बनाए हुए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement