मध्यप्रदेश चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान बेफिक्र अंदाज में नजर आ रहे हैं. वे कभी होटल में परिवार के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं, तो कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर 'लाडली बहना' योजना की लाभार्थियों के साथ लंच किया. इससे पहले शिवराज ने कहा, ''न तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और न ही अब हूं. मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा.''
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते बीजेपी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा।..प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।" pic.twitter.com/9p3DUeZRWG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
शिवराज सिंह ने अपने समर्थकों के लिए वीडियो जारी करते हुए कहा, मोदी जी हमारे नेता हैं. उनके साथ काम करने पर हमें सदैव गर्व का और आनंद का अनुभव किया है. शिवराज सिंह ने एक बार फिर समर्थन दिखाने के लिए जनता को धन्यवाद कहा.
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'लाडली बहना योजना' के लाभार्थियों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया। pic.twitter.com/6BlVWmmxnR
एमपी में बीजेपी को मिला स्पष्ट बहुमत
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
सीएम शिवराज ने कहा, मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. मैं कल छिंदवाड़ा जाऊंगा. छिंदवाड़ा में हम सातों के सातों सीट हारे हैं और अब मुझे वहां बात करनी है कि हार के क्या कारण रहे? हम 29 मोतियों की माला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एमपी से पहनाएंगे. (एमपी में लोकसभा की 29 सीटें हैं)
एमपी में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस 66 पर सिमट गई है. अन्य को 1 सीट पर जीत मिली है. एमपी में बीजेपी ने मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया था. राज्य में चुनाव पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा गया था. ऐसे में अब सीएम चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, शिवराज सिंह चौहान इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नाम सीएम की रेस में हैं.