scorecardresearch
 

शिवराज के पास कार नहीं, सिर्फ 6 लाख का गोल्ड, CM से ज्यादा अमीर हैं पत्नी साधना सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले की बुधनी सीट से नामांकन कर दिया है. शिवराज ने चुनाव आयोग को एक हलफनामा भी दिया है, इसमें खुद और परिवार से जुड़ी संपत्ति से लेकर अन्य जानकारियों को सार्वजनिक किया है. हलफनामे के मुताबिक शिवराज की पत्नी साधना सिंह उनसे ज्यादा अमीर हैं. शिवराज के पास 3.21 करोड़ रुपये और साधना के पास 5.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नामांकन से पहले बुधनी में रोड शो किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नामांकन से पहले बुधनी में रोड शो किया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले की बुधनी सीट से नामांकन कर दिया है. ये शिवराज की परंपरागत सीट मानी जाती है. बुधनी से शिवराज छठवीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शिवराज को अब तक किसी चुनाव में बुधनी की जनता ने निराश नहीं किया है. शिवराज ने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दिया है, उसमें उनकी पांच गुना संपत्ति बढ़ गई है. इतना ही नहीं, शिवराज से ज्यादा उनकी साधना सिंह चौहान अमीर हैं.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान हैं और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. नामांकन की जांच मंगलवार को होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर है.

'शिवराज के पास एक करोड़ 10 लाख कैश'

चुनाव आयोग के मुताबिक, शिवराज ने हलफनामे में बताया कि उनके पास एक करोड़ 10 लाख कैश है. जबकि पत्नी साधना के पास एक करोड़ 15 लाख नकद हैं. शिवराज के तीन बैंक खातों में कुल 92,79,104 रुपये जमा हैं. जबकि पत्नी साधना सिंह के चार बैंक खातों में 71,87,544 रुपये जमा हैं.

'शिवराज की पत्नी के पास एंबेसडकर कार'

हलफनामे के मुताबिक, शिवराज के पास खुद का कोई वाहन नहीं है. हालांकि, उनकी पत्नी के पास साल 2000 मॉडल की एक एंबेसडर कार है. शिवराज के पास 96 ग्राम सोना और गहने हैं, जिसका मूल्य 6 लाख रुपये है. जबकि पत्नी साधना सिंह के पास 535 ग्राम सोना और गहने हैं, जिसका मूल्य 34 लाख रुपए है. शिवराज के पास एक लायसेंसी रिवॉल्वर है.

Advertisement

'सीएम के नाम तीन रिहायशी संपत्तियां'

शिवराज के पास 1,59,35,000 रुपए की कृषि भूमि है. जबकि उनकी पत्नी के पास 3,30,00,000 रुपए की कृषि भूमि है. शिवराज के पास विदिशा और जैत गांव में कुल तीन रिहायशी सम्पत्तियां हैं, जिनकी कीमत 51,25,000 रुपए है. 

'शिवराज पर 2 लाख की देनदारी'

शिवराज के पास कुल 2 करोड़ 10 लाख मूल्य की अचल संपत्ति (जमीन/बिल्डिंग) है, जबकि पत्नी साधना सिंह के पास 4 करोड़ 32 लाख की अचल संपत्ति है. शिवराज पर कुल 2 लाख 14 हजार रुपए की देनदारी है, जबकि पत्नी साधना सिंह पर 66,58,251 रुपए की देनदारी है. शिवराज के पास 3,21,80,282 रूपये की कुल सम्पत्ति है. जबकि पत्नी साधना के पास 5,41,14,644 रुपए की कुल संपत्ति है.

शिवराज की व्यक्तिगत आय 5 लाख रुपए घटी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यक्तिगत संपत्ति 5 साल में 5 लाख रुपए घट गई है. जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह की व्यक्तिगत संपत्ति 89 लाख रुपए बढ़ी है. दरअसल, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने खुद की 3 करोड़ 26 लाख की कुल आमदनी (चल-अचल संपत्ति) बताई थी. नए हलफनामे में उन्होंने खुद की 3 करोड़ 21 लाख की आय बताई है, जो पिछले हलफनामे से 5 लाख रुपये कम है.

Advertisement

'पत्नी साधना सिंह के साथ नामांकन करने पहुंचे सीएम'

सोमवार को सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव जैत में अपनी कुलदेवी की पूजा की. सलकनपुर देवी मंदिर में प्रार्थना की. शिवराज ने मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी का भी आशीर्वाद लिया. सीएम ने रोड शो भी किया और लोगों से आग्रह किया कि वे खुद को शिवराज समझें और विकास कार्यों के आधार पर जीत दिलाने में मदद करें.

'शिवराज के सामने विक्रम मस्ताल'

चौहान को भावुक भी देखा गया. उन्होंने कहा, यह मेरी जन्मभूमि, कार्यस्थल, पवित्र भूमि और मातृभूमि भी है. बड़ों का आशीर्वाद और अपने क्षेत्र के लोगों की शुभकामनाएं लेने के बाद नामांकन दाखिल कर रहे हैं. बताते चलें कि इस सीट पर कांग्रेस ने सलकनपुर निवासी विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है. विक्रम ने साल 2008 के टेलीविजन सीरियल रामायण में हनुमान का रोल निभाया.

'शिवराज ने बुधनी से अब तक पांच चुनाव जीते'

चौहान ने बुधनी से साल 1990, 2005, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की. इससे पहले वे विदिशा से पांच बार लोकसभा सांसद के रूप में भी चुने गए. बुधनी विधानसभा भी विदिशा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement