scorecardresearch
 

MP Chunav 2023: कांग्रेस आलाकमान से पहले कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कर रहे उम्मीदवारों का ऐलान, BJP ने कसा तंज

MP Assembly Elections 2023: हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस की दिल्ली में हो रही CEC बैठक में अभी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल ही रही है और इधर नकुलनाथ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे नए तरह का परिवारवाद बताते हुए तंज कसा है.

Advertisement
X
छिंदवाड़ा जिले में चुनाव प्रचार करते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ.
छिंदवाड़ा जिले में चुनाव प्रचार करते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ.

MP Assembly Elections 2023: कुर्ताफाड़ वाले विवाद से अभी कांग्रेस पूरी तरह निकली भी नहीं थी कि अब एक दूसरा विवाद कांग्रेस के पीछे पड़ गया है. दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने अभी भले ही कमलनाथ को छोडकर छिंदवाड़ा जिले की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया हो. लेकिन स्थानीय सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अब तक 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा, इसकी घोषणा सार्वजनिक मंच से कर दी है. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. छिंदवाड़ा ज़िले की सात सीटों में एक पर उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए कमलनाथ को मैदान में उतारा. 

अब उम्मीदवारी के बाद पहली बार भोपाल आए कमलनाथ से जब पत्रकारों ने पूछा कि छिंदवाड़ा की बची हुई 6 सीटों पर नामों का ऐलान कब होगा? तो कमलनाथ ने सबको चौंकाते हुए नकुलनाथ का नाम लिया और कहा कि कांग्रेस से पहले नकुलनाथ छिंदवाड़ा की सीटों का ऐलान करेंगे. पिता की आज्ञा का पालन करने में बेटे नकुलनाथ ने भी देर नहीं की. 

लिस्ट जारी होने के पहले ही ऐलान

इन दिनों नकुलनाथ छिंदवाड़ा जिले की अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. नकुलनाथ अब तक परासिया अमरवाड़ा और पांढुर्ना विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का मंच से खुलेआम ऐलान कर चुके हैं. नकुलनाथ ने परासिया से विधायक सोहन वल्मीक, अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह और पांढुर्ना से विधायक नीलेश उइके उम्मीदवार बता चुके हैं. 

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस की दिल्ली में हो रही CEC की बैठक में अभी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल ही रही है और इधर नकुलनाथ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं.

नए तरह का परिवारवाद: BJP

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे नए तरह का परिवारवाद बताते हुए तंज कसा है और कहा कि परिवारवाद में टिकट मिलते तो कई बार देखा. लेकिन परिवार के लोग टिकट बांट रहे हैं. 

कांग्रेस का पलटवार

यह पहली बार देखने को मिल रहा है. हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिस छिंदवाड़ा जिले में कमलनाथ की वजह से कांग्रेस का यहां संसदीय सीट से लेकर सरपंच तक के पद पर कब्ज़ा है अगर वहां नकुलनाथ नामों का ऐलान कर भी रहे हैं तो इसमें गलत क्या है?

बहरहाल, नकुलनाथ की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद अब सबकी नजर कांग्रेस की सूची पर टिक गई है. अब कांग्रेस के द्वारा जो सूची जारी की जाएगी, उसमें यदि नकुलनाथ की ओर से बताए गए नाम होते हैं तो संकेत साफ है कि छिंदवाड़ा जिले की विधानसभाओं की टिकटों के ऐलान में कांग्रेस नहीं, नाथ परिवार की ही चलती है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement