मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. रविवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान BJP बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा सीटों पर आगे रही. लेकिन शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए. जबकि एक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं, ओपीएस भदौरिया का टिकट काट दिया गया था. हालांकि, बाकी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में फतह हासिल करने में कामयाब रहे.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 8800 से ज्यादा वोटों से परास्त हो गए. हरदा से कृषि मंत्री कमल पटेल, पोहरी से मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, बमोरी से मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, अटेर अरविंद सिंह भदौरिया, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और पोहरी से सुरेश धाकड़ ने भी अपनी-अपनी सीट गंवा दी. इनमें से सुरेश धाकड़, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, महेंद्र सिंह सिसौदिया को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है. जानिए, आखिर कौन कैबिनेट मंत्री हारा और कौन जीता...
मध्यप्रदेश में जारी चुनावी मतगणना (MP Election 2023 Results) की बात करें तो खबर लिखे जाने तक प्रदेश की 230 सीटों में से BJP 148 सीटें जीतकर 16 पर बढ़त बनाए हुए है. इसके मुकाबले कांग्रेस 65 सीटें जीतती हुई ही दिख रही है. वहीं, एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी की विजय हुई है. इस चुनाव में सपा, बसपा और आप का खाता तक नहीं खुल सका.