scorecardresearch
 

'कान खोलकर सुन लो दिग्विजय सिंह...' राघोगढ़ के 'राजा' को 'महाराज' के समर्थक ने दी खुली चेतावनी

MP Assembly Election Results: सिंधिया समर्थक हीरेन्द्र सिंह ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी जीत का जश्न मना लें. लेकिन उनके समर्थकों को परेशान न करें. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आका दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह भी इस बात को सुन लें नहीं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा. ये अंतिम चेतावनी है.

Advertisement
X
बाएं से हीरेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह.
बाएं से हीरेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह.

MP Assembly Election Results: गुना जिले की राघोगढ़ सीट से चुनाव हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी हीरेन्द्र सिंह 'बंटी बना' ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह को खुली चेतावनी दे दी है. हीरेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए दिग्विजय सिंह को खुद का वजूद बताया है. 

Advertisement

हीरेन्द्र सिंह ने कहा, दिग्विजय सिंह कान खोलकर सुन लो, मैं वो बंटी हूं जिसने तुम्हारे बेटे के पसीने छुड़ा दिए चुनाव में. कल तुम्हारा पुत्र जयवर्धन मतगणना में पागलों की तरह घूम रहा था. लेकिन मैं बंटी घर पर बैठा हुआ था. मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा था. लेकिन जयवर्धन सिंह को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं था. 

दिग्विजय सिंह जी अभी तक अपने राघोगढ़ में विरोध देखा नहीं था, लेकिन अब विरोध की शुरुआत मैं बंटी करता हूं पूरी जोर से..सुन लीजिए दिग्विजय सिंह जी!

सिंधिया समर्थक हीरेन्द्र सिंह ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी जीत का जश्न मना लें. लेकिन उनके समर्थकों को परेशान न करें. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आका दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह भी इस बात को सुन लें नहीं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा. ये अंतिम चेतावनी है.

Advertisement

हीरेन्द्र सिंह की चेतावनी के बाद उनके और दिग्विजय सिंह के बीच ठन गई है. हीरेन्द्र सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है. 

विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हीरेन्द्र सिंह बेहद कम मार्जिन से चुनाव हारे हैं. जयवर्धन सिंह ने हीरेन्द्र को महज 4505 वोटों से चुनाव हराया. 2018 के चुनाव में जयवर्धन सिंह 43 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे.

लेकिन इस बार हीरेन्द्र सिंह ने जयवर्धन सिंह को कड़ी टक्कर देते हुए अंतिम राउंड की गिनती तक बांधे रखा. लगातार जीत की हैट्रिक लगाने वाले जयवर्धन सिंह के लिए इस बार का चुनाव काफी थकाने वाला रहा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement