कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के चित्रकूट और रीवा में कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों और मध्यवर्ग की सरकार होगी, जो आम जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत देगी. गुरुवार को मध्य प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं और यहां की भाजपा सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन फिर भी यहाँ कुपोषण, बेरोजगारी, गरीबी, आवारा पशुओं की समस्या हैं. आखिर 18 साल से भाजपा सरकार ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए क्या किया है? मध्य प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा की जनविरोधी सरकार को करारा जवाब देगी और कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश में सभी वर्ग परेशान हैं. किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, घोटाले पर घोटाले रहे हैं, महिलाओं व आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं. जब जनता अपनी परेशानी बताती है तो शिवराज जी कहते हैं चिंता न करें, हम आपके मामा हैं. शिवराज जी, रिश्ता निभाने से बनता है, वरना मामा तो कंस भी थे.
'समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचाई जाएगी'
कांग्रेस की गारंटियों का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल में कांग्रेस सरकारों ने चुनाव से पहले दी गई अपनी सभी गारंटियां पूरी की हैं. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार बनने पर कांग्रेस की गारंटियां लागू करके छात्रों, युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं, किसानों, कर्मचारियों, बिजली उपभोक्ताओं सहित समाज के सभी वर्गों को हर संभव राहत पहुंचाई जाएगी.
'कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी'
प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछली बार जब जनता ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, तब भी कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ किए थे. कांग्रेस द्वारा राजस्थान, छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ किए गए और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. कांग्रेस ने हमेशा जनता के अधिकारों की बात की है. कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी.
पीएम मोदी और शिवराज सिंह पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि चाहे कोई अपने आपको मामा या फकीर बोले, लेकिन जब आप देश की बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां कौड़ियों के दाम पर अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को दे सकते हैं तो आप भ्रष्ट हैं. इस देश की संपत्ति को एक-दो गिने चुने लोगों को सौंपने से बड़ा भ्रष्टाचार और गद्दारी कुछ नहीं है.