scorecardresearch
 

शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय... CM के सवाल पर कैसे बचते दिखे बीजेपी नेता

शिवराज सिंह 2005 से राज्य के मुखिया हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बीजेपी ने इस बार पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा बीजेपी ने कई बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारकर मुख्यमंत्री पद की रेस को दिलचस्प बना दिया है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय ने डाला वोट
शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय ने डाला वोट

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राज्य में अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं. 2018 के चुनावों के बाद कांग्रेस के 2 साल के शासन को छोड़ दें, तो 2003 से लगातार बीजेपी एमपी की सत्ता पर काबिज है. बीजेपी की कोशिश राज्य में 5वीं बार सरकार बनाने पर है. तो वहीं, कांग्रेस 2018 जैसे नतीजे की उम्मीद कर रही है. 

Advertisement

शिवराज सिंह 2005 से राज्य के मुखिया हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बीजेपी ने इस बार पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा बीजेपी ने कई बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारकर मुख्यमंत्री पद की रेस को दिलचस्प बना दिया है. इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल जैसे नाम शामिल हैं. 

अगर बीजेपी एमपी में जीतती है, तो सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि आखिर इस बार मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या बीजेपी एक बार फिर शिवराज पर भरोसा जताएगी, या किसी नए नाम पर दांव लगाएगी. यही वजह है कि एमपी में बीजेपी के सीएम चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है. इसका जवाब देने से बीजेपी के नेता भी बचते दिखाई दे रहे हैं. 

सीएम के सवाल पर किसने क्या कहा?

Advertisement

- शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी साधना और बेटे के साथ बुधनी में वोट डाला. इससे पहले उन्होंने मां नर्मदा नदी की पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा, हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने कहा, वे जनता के सेवक और बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. नतीजे आने के बाद पार्टी उन्हें जो भूमिका देगी, वे उसे निभाएंगे. 

- वहीं, जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से ये सवाल किया गया, तो उन्होंने खुद को सीएम की रेस से बाहर बताया. उन्होंने कहा, वे मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हैं. मिश्रा ने कहा, हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेने जा रहा हूं. बीजेपी के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. कांग्रेस 20 साल से यही दावा कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हमने जो काम किया, उसके आधार पर हमें आत्मविश्वास है कि हम जीतेंगे. बीजेपी चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ रही है.  

- बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मतदान के दौरान कहा, बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीत रही है. उन्होंने कहा, भाजपा ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है. हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे. उन्होंने वोटरों से मतदान करने की अपील की. हालांकि, इससे पहले जब उसने सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वे निभाएंगे. 

Advertisement

- केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश की जनता से 100 फीसदी मतदान करने के लक्ष्य को छूने का आग्रह करता हूं. मेरा अनुरोध है मतदाताओं से कि विकास के लिए मिलकर वोट करें. इस दौरान प्रह्लाद पटेल ने दावा किया कि राज्य में पांचवीं बार उनकी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. उन्होंने कहा, कमलनाथ हार रहे हैं, उस क्षेत्र की सातों सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी, 2003 में 173 सीटों से भाजपा जीती थी इस बार भी ऐसा ही होगा. महिला मतदाता इस बार भाजपा को जीत तक पहुंचाएंगी, महिला मतदाता ही स्विंग वोटर्स हैं. 

पिछले दिनों उन्होंने एमपी तक से बातचीत में सीएम बनने को लेकर कहा था, अटकलबाजी से राजनीति नहीं होती. हमें 3 तारीख तक इंतजार करना होगा. मैं ये मानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व ये तय करेगा. हमें जो जिम्मेदारियां मिलती हैं, हमें उनको निभाना पड़ता है, मुझे पार्टी ने जब जो जिम्मेदारी दी, मैंने निभाई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement