scorecardresearch
 

एमपी में जहां हुआ था पेशाब कांड, जानिए क्या है वहां का चुनावी हाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने रीवा सीट से सांसद रीति पाठक को उतारा है. सांसद रीति पाठक इस समय लीड लिए हुए हैं. वह कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह से 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. रीति को 6 राउंड की काउंटिंग के बाद 30519 वोट मिले हैं. वहीं, ज्ञान सिंह को 16558 वोट मिले हैं. कुल 19 राउंड की काउंटिंग होनी है. 

Advertisement
X
सीधी में हुआ था पेशाब कांड (Photo Aajtak).
सीधी में हुआ था पेशाब कांड (Photo Aajtak).

इसी साल जुलाई महीने में एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल हुआ था, जो सीधी जिले का था.  जिसमें प्रवेश शुक्‍ला नाम का युवक शराब के नशे में सिगरेट पीते हुए आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करता नजर आया था. प्रवेश शुक्‍ला सीधी विधायक केदारनाथ शुक्‍ला का करीबी बताया गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्‍ला को उसके गांव कुबरी के पास से गिरफ्तार किया था. पेशाब कांड के पीड़ित का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पैर धोकर स्वागत किया गया था. इस घटना प्रदेश सरकार के लिए बड़ा मुद्दा बन गया था. सरकार की खूब आलोचना हुआ था. पेशाब कांड के आरोपी का घर ढहा दिया गया था.

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने रीवा सीट से सांसद रीति पाठक को उतारा है. सांसद रीति पाठक इस समय लीड लिए हुए हैं. वह कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह से 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. रीति को 6 राउंड की काउंटिंग के बाद 30519 वोट मिले हैं. वहीं, ज्ञान सिंह को 16558 वोट मिले हैं. कुल 19 राउंड की काउंटिंग होनी है. 

मुरैना की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल, जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह, सीधी से सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, पार्टी के एक अन्य केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी निवास सीट से पिछड़ते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सितंबर माह में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा कैंडिडेट घोषित किया था. इसके अलावा, सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक को भी विधानसभा का टिकट दिया. साथ ही संगठन के बड़े चेहरे कैलाश विजयवर्गीय पर प्रदेश की राजनीति में उतारा.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट दी गई है. 'मुन्ना भैया' के नाम से चर्चित तोमर ग्वालियर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. फिलहा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.

MP में क्लीन स्वीप करने की ओर भाजपा

मध्यप्रदेश में जारी चुनावी मतगणना (MP Election 2023 Results) की, तो बता दें खबर लिखे जाने तक दोपहर 12.25 बजे पर राज्य में 230 सीटों में से 160 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही थी. शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में लागू की गईं तमाम जनलाभकारी योजनाओं का लोगों को फायदा हुआ और लोगों द्वारा एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोटिंग करना इसका बड़ा उदाहरण बनकर सामने है.

Live TV

Advertisement
Advertisement