scorecardresearch
 

'बहनों ने सिर पर हाथ फेरा और आशीर्वाद दे दिया', चुनाव जीतने के बाद आजतक से बोले सीएम शिवराज

आजतक से बातचीत के दौरान MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान है. जनता का अभूतपूर्व विकास हुआ है. पीएम के नेतृत्व पर जनता को भरोसा है. सीएम शिवराज ने अपनी लाडली बहना योजना पर कहा कि यह बहनों का ही प्यार बरसा है. यहां तक कि मुस्लिम, SC-ST बहनों ने भी वोट दिया.

Advertisement
X
MP में फिर जीती भाजपा
MP में फिर जीती भाजपा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ चुके हैं. राज्य में फिर से मामा का जादू चला है और सत्ता में भाजपा की वापसी की तस्वीर स्पष्ट है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से खास बातचीत की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हमें पता था कि बहुमत से जीतेंगे. मध्य प्रदेश परिवार है. सबका स्नेह मिला. हमने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मुस्लिम बहनों ने भी हमें वोट दिया है. जनता ने स्नेह से रिश्ता बनाया है. 

Advertisement

आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान है. जनता का अभूतपूर्व विकास हुआ है. पीएम के नेतृत्व पर जनता को भरोसा है. सीएम शिवराज ने अपनी लाडली बहना योजना पर कहा कि यह बहनों का ही प्यार बरसा है. यहां तक कि मुस्लिम, SC-ST बहनों ने भी वोट दिया.  

युवाओं ने जताया भरोसा- शिवराज 

आजतक से बातचीत के दौरान सीएम शिवराज ने कहा, मैं अंतरात्मा से भावुक होकर कह रहा हूं, कि MP परिवरा ही है. मेरे भाई, बहन, भांजे-भाजी, बेटे-बेटियों और सबका ही खूब स्नेह मिला है. इस चुनाव में हमें युवाओं का भी खूब वोट मिला है 

बहनों ने चूमा माथा और आशीर्वाद दिया- सीएम शिवराज

शिवराज ने बताया कि जब मैं चुनाव से पहले ग्राउंड पर जाता था तो बहनें गले लगाती थीं. सिर पर हाथ फेरती थीं. माथा चूमती थीं और कहती थीं कि भईया हम जीतेंगे. 
 
शिवराज की जीत का सीक्रेट फॉर्मूला क्या?

Advertisement

18 सालों से सीएम बने रहने और एक ही चेहरे पर भरोसा जताने के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा, इसका कोई सीक्रेट फॉर्मूला नहीं है. ये जनता का सिर्फ प्यार है. मैं कहता था कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है और जनता मेरी भगवान है और उस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है. सीएम ने कहा कि ये बातें मैं सिर्फ ऐसे ही नहीं कहता था, अंतरात्मा से कहता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement