scorecardresearch
 

सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर से सुदेश राय जीते, जनता को दिया श्रेय

MP Assembly Election Results: मध्य प्रदेश के सीहोर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुदेश राय 37851 मतों से जीत गए हैं. करीब 37851 वोटों से कांग्रेस ने शशांक सक्सेना को यह शिकस्त मिली है. सुदेश राय जीत का पूरा श्रेय जनता को दिया है. साथ ही जीत के लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया.

Advertisement
X
जीत का प्रमाण पत्र लेते सुदेश राय.
जीत का प्रमाण पत्र लेते सुदेश राय.

मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गृह जिले सीहोर विधानसभा से बीजेपी के सुदेश राय ने चुनाव में 37851 मतों से जीत दर्ज की है. सुदेश राय तीसरी बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं. इससे पहले वह एक बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं, जबकि दो बार भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी रहकर चुनाव जीत हासिल की है.

Advertisement

दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 में सीहोर से बीजेपी ने सुदेश राय को मैदान में उतारा था. उनके सामने कांग्रेस ने शशांक सक्सेना को चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं, बीजेपी के सुदेश राय को 105997 वोट मिले और 37851 मतों से जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस के शशांक सक्सेना को 68146 वोट मिले. जीत के बाद विधायक सुदेश राय ने  'आजतक' से खास बातचीत की.

पार्टी और कार्यकर्ताओं को किया धन्यवाद

सुदेश राय ने आजतक से बात करते हुए कहा कि विकास के कार्यों में पहले भी कोई कमी नहीं थी, जो रह गए हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा. प्रदेश में कांग्रेस की कोई लहर नहीं थी. पूरे प्रदेश में बीजेपी और मोदी जी की लहर थी. उन्होंने आगे कहा कि जीत का पूरा श्रेय जनता को जाता है. साथ ही जीत के लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

वहीं, बुधनी सीट से जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान है. जनता का अभूतपूर्व विकास हुआ है. पीएम के नेतृत्व पर जनता को भरोसा है. सीएम शिवराज ने अपनी लाडली बहना योजना पर कहा कि यह बहनों का ही प्यार बरसा है. यहां तक कि मुस्लिम, SC-ST बहनों ने भी वोट दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement