मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद बागवत और विरोध के सुर फूटने लगे हैं. बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम समय से काटने पर विवाद छिड़ गया है. असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की और पार्टी के फैसले का विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस नेता रघुवंशी के समर्थकों को कमलनाथ ने दो टूक जवाब दे दिया.
दरअसल, सोमवार को कमलनाथ के बंगले पर शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पहुंचे थे और मांग कर रहे थे कि वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी से टिकट दिया जाए. इस दौरान कमलनाथ से रघुवंशी समर्थकों की बातचीत का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता इस वीडियो को जमकर पोस्ट कर रहे हैं.
मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई: कमलनाथ
बीजेपी नेताओं की ओर से जारी किये वीडियो में कमलनाथ बोलते दिख रहे हैं, 'इसमें कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई. आप वीरेंद्र की बात मत कीजिए. मैंने उसे जॉइन कराया है. केपी सिंह ने कहा कि मेरी दिग्विजय सिंह से बात हो गई. दिग्विजय सिंह बोले कि मेरी केपी सिंह से बात हो गई. बाद में कहते हैं कि अरे, ऐसा तो हमने समझा नहीं था. मैंने कहा कि अब तुम लोग समझ लो. कल शाम को मैंने दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया है. केपी सिंह शिवपुरी क्यों जाएं? ये बात मुझे समझ नहीं आई. मैं तो खुद वीरेंद्र के सामने शर्मिंदा हुआ. मुझे रघुवंशी समाज को देना है. मैं खुद ढूंढ़ रहा हूं. शिवपुरी की बात दिग्विजय सिंह, जयवर्धन से करेंगे. जैसा वो कहेंगे, वैसा करेंगे. वीरेंद्र को जितना तुम लोग नहीं चाहते, उससे ज्यादा मैं चाहता हूं. तुम लोग मुझे क्या समझाने आए हो. अब जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपडे़ फाड़ो.' मतलब वीडियो में वीरेंद्र रघुवंशी समर्थकों से कमलनाथ बोलते दिख रहे हैं कि इस बारे में अब वो दिग्विजय सिंह और उनके विधायक बेटे जयर्वधन सिंह से बात करें.
BJP ने हाथों हाथ लिया कांग्रेस का वीडियो
इस पूरे वाकए का वीडियो अब बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एमपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए लिखा, "दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..." अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये. खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है. वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा.''
अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो
BJP आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी वीडियो शेयर कर लिखा, ''कमलनाथ की टिकटार्थियों को सलाह: आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए...कांग्रेस में, राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ तक, नेताओं के झगड़ों के बीच, जनता पिस जाती है. इन्हें सत्ता से दूर रखना ही एक मात्र इलाज है.''
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी कसा तंज
उधर, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 'X' पर वीडियो शेयर कर लिखा, "आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..." यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता. कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती.''
"आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..."
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) October 17, 2023
यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता
कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/oNNsQutqdy
इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है. मंगलवार को कांग्रेस सांसद ने 'X' पर लिखा, जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं.
कमलनाथ का रिएक्शन
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा है कि 'मेरा और दिग्विजय सिंह का प्यार का रिश्ता है और इसलिए मैं जो मज़ाक में कहता हूँ उसका बुरा नहीं मानना चाहिए'
वीरेंद्र रघुवंशी को नहीं मिला टिकट
बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पिछले महीने ही कांग्रेस का दामन थामा था. माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी रघुवंशी को कोलारस की जगह शिवपुरी सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. लेकिन नवरात्र के पहले दिन घोषित पहली सूची में कांग्रेस ने शिवपुरी से अपने पिछोर विधायक केपी सिंह को टिकट दे दिया. जबकि कोलारस सीट से बैजनाथ यादव को प्रत्याशी बना दिया. इस वजह से अब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए वीरेंद्र रघुवंशी फंस गए हैं.
MP में चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा
वीरेंद्र रघुवंशी का वीडियो मैसेज
उधर, कोलारस और शिवपुरी से भी टिकट न मिलने पर वीरेंद्र रघुवंशी ने एक वीडियो जारी किया. नपे तुले शब्दों में अपनी बात रख कांग्रेस नेता ने शीर्ष नेतृत्व का ध्यान आकर्षित किया. वीडियो के दौरान वीरेंद्र रघुवंशी ने समर्थकों और रघुवंशी समाज से अपील करते हुए कहा, टिकट न मिलने के बाद से आपके हजारों कॉल और मैसेज मुझे मिल रहे हैं. मैं उनके जवाब नहीं दे पा रहा हूं. आपके प्रेम और स्नेह का मैं आभारी हूं. धैर्य बनाए रखिए.
वीडियो में रघुवंशी बोले, मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं, लेकिन मुझे कुचक्र के जाल में फंसाया गया है. मुझे आशा है कि शीर्ष नेतृत्व ध्यान देगा और मुझे सेवा का अवसर देगा.