केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. देवेंद्र तोमर के ऐसे दो वीडियो सामने आ चुके हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में देवेंद्र प्रताप कथित तौर पर 500 करोड़ रुपए की बात करते दिखाई दे रहे हैं. एक के बाद एक वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने अब केंद्रीय मंत्री को घेर लिया है.
इस मामले पर रिएक्ट करते हुए आज नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है. यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था. मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूं, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके.'
कांग्रेस ने इन वीडियोज को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले को लेकर लिखा, 'नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के करोड़ों का लेनदेन करते वायरल वीडियो मामले में नया खुलासा हुआ है. वीडियो कॉल पर मंत्री पुत्र से बात कर रहे शख्स ने नया वीडियो जारी कर पूरी बातचीत की पुष्टि की है. यह पूरा मामला 100 या 500 करोड़ का नहीं बल्कि 10000 करोड़ का होना बताया जा रहा है. नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे ने विदेश में गांजे की खेती के लिए 100 एकड़ जमीन भी खरीदी है.'
कांग्रेस ने लिखा, पूर्व में वायरल दोनों वीडियो बिल्कुल सही हैं. इस वीडियो से बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है.
शिवराज जी,
अब तो ज़ुबान खोल दो…कुछ तो बोल दो ❓“बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”
राहुल ने भी साधा था निशाना
गौरतलब है कि इस तरह के वीडियोज को लेकर राहुल गांधी भी भाजपा पर निशाना साध चुके हैं. पहले वाले वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने कहा था, 'आज मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी है. आपने बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो देखा होगा. वे आपका पैसा लूट रहे हैं, चोरी कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं की लूट में नुकसान प्रदेश की जनता का हो रहा है.'
क्या है ये वायरल वीडियो का मामला?
बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री और दिमनी से बीजेपी के विधानसभा प्रत्यायाी नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के कथित तौर पर करोड़ों रुपये के लेनदेन पर चर्चा करने वाले एक वीडियो ने राज्य में चुनाव से बड़ा सियासी बवाल पैदा कर दिया है. देवेंद्र तोमर की शिकायत के आधार पर मुरैना पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. फरियादी ने आरोप लगाया है कि वीडियो उनकी छवि खराब करने के लिए प्रसारित किया गया है.
अपनी शिकायत में देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा, "एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें झूठा दावा किया गया है कि मैंने करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है. यह छेड़छाड़ करके मुझे बदनाम करने और नकारात्मक असर पैदा करने की साजिश का हिस्सा है. फर्जी वीडियो क्लिप से मेरी सार्वजनिक छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया जा रहा है."