scorecardresearch
 

'मैंने 181 पर शिकायत की तो नंबर ब्लॉक कर दिया...' कांग्रेस के 'हनुमान' ने बताई शिवराज के खिलाफ उतरने की वजह

MP Assembly Elections 2023: विक्रम मस्ताल ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़कर राजनीति में आने के सवाल को लेकर बताया कि मैं इसी क्षेत्र से हूं और यहां एक बांध की नहर कच्ची को लेकर मैंने 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया गया. तब मुझे लगा बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान झूठे वादे करते हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को बुधनी से प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को बुधनी से प्रत्याशी बनाया है.

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी से कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. विक्रम मस्ताल रामायण पार्ट-2 सीरियल में हनुमान जी का किरदार निभा चुके हैं. टीवी की दुनिया छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले विक्रम मस्ताल ने तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. अभिनेता से नेता बने विक्रम ने किसी सियासी हुनरमंद की तरह ही अपने प्रतिद्वंदी शिवराज सिंह चौहान को घेरा. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि शिवराज अब मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें नकार दिया है.  

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी ने विक्रम मस्ताल ने कहा कि हम जनता के बीच विकास के मुद्दे को लेकर जाएंगे. आज सड़कें खराब हैं. किसान, महिलाएं, युवाओं की बेरोजगारी जैसे मुद्दे हैं. भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. गौ माता सड़कों पर है. इन सभी मुद्दों को लेकर हम मुख्यमंत्री को उनके क्षेत्र में घेरेंगे.

धरातल पर कोई सच्चाई नहीं

कांग्रेस के 'हनुमान' यानी विक्रम मस्ताल बोले, हमारे घोषणा पत्र में एक -एक चीज को ध्यान में रखा गया है. किसान, रोजगार, गौ माता, महिलाएं, सभी के मुद्दे उसमें शामिल हैं. कमलनाथ जी विकास का मॉडल और विकास की बात होती है. वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं धरातल पर कोई सच्चाई नहीं है. बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान कुछ भी कह सकते हैं. उनकी कथनी और करनी में अंतर है. शिवराज सिंह चौहान अपने क्षेत्र में लगातार इवेंट कर रहे हैं. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बैचेनी और खलबली मची हुई है.

Advertisement

विकास और न्याय के लिए राजनीति में आया हूं

विक्रम मस्ताल ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़कर राजनीति में आने के सवाल को लेकर बताया कि मैं इसी क्षेत्र से हूं और यहां एक बांध की कच्ची नहर को लेकर मैंने 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया गया. तब मुझे लगा बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान झूठे वादे करते हैं. जब कोई सत्य और न्याय की बात करता है, तो उसकी शिकायत को बंद कर दिया जाता है. इसलिए मैं क्षेत्र के विकास न्याय और सत्य के लिए आया हूं. 

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल ने बीजेपी पर लगाए आरोप.

कांग्रेस एक जुट, कोई विरोध नहीं 

टिकट मिलने पर कुछ कांग्रेसियों के विरोध को लेकर विक्रम ने कहा कि हम सब साथ हैं और संगठित हैं. कहीं कोई विरोध नहीं है. मेरे सभी वरिष्ठ हैं और सम्माननीय हैं. अगर ऐसा है तो मैं उनको घर पर जाकर मना लूंगा. हम सब साथ हैं. कहीं कोई विरोध नहीं है.

अंतिम समय में लाड़ली बहनों की क्यों याद आई?

विक्रम मस्ताल ने कहा कि लाड़ली बहन योजना पर मुझे हंसी आती है कि 18 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान अंतिम समय में लाड़ली बहनों की क्यों याद आई? योजना में कहा गया कि ट्रैक्टर होगा तो लाभ मिलेगा यानी आप गरीबों मजाक उड़ा रहे हैं. 

Advertisement
MP PCC चीफ कमलनाथ के साथ विक्रम मस्ताल.

दिल्ली से बड़े नेता आएंगे प्रचार करने

कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के बड़े दिल्ली से प्रचार प्रसार करने भी आएंगे. यह धर्म और विकास का चुनाव है. यह जनता का चुनाव है और जनता ही हनुमान रूपी होकर इसको लड़ेगी और विजय होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement