scorecardresearch
 

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के गांव में चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीण बोले- उन्होंने हमें नाराज किया

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस से बागी होकर नीरज बंटी पटेल चौरई विधानसभा से चुनाव मैदान में है और शाहपुरा उनका गांव है. नाराज गांव वालों का कहना है कि बंटी पटेल ने क्षेत्र में बहुत मेहनत की है और उसको कमलनाथ ने टिकट नहीं दिया है और हमको भी नाराज किया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023.

मध्यप्रदेश में चुनाव हो रहा है. मतदाता अपने मतदान पहुंचकर वोट कर रहे है, लेकिन छिंदवाडा विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा गांव में बनाये गए मतदान केंद्र में एक भी वोट नहीं पड़ा है. शाहपुरा गांव के लोगों को प्रशासन बार-बार मतदान करने के लिये प्रेरित कर रहा है. मगर, प्रशासन की कोशिशें नाकाम ही रही हैं. शुक्रवार तीन बजे तक शाहपुरा में एक भी वोट नहीं डाला गया,

Advertisement

बता दें कि, कांग्रेस से बागी होकर नीरज बंटी पटेल चौरई विधानसभा से चुनाव मैदान में है और शाहपुरा उनका गांव है. नाराज गांव वालों का कहना है कि बंटी पटेल ने क्षेत्र में बहुत मेहनत की है और उसको कमलनाथ ने टिकट नहीं दिया है और हमको भी नाराज किया है.

मतदान में मौजूद पीठासीन अधिकारी रमेश गाड़गे का कहना है कि सुबह 2-4 एजेंट आये थे. वो भी चले गये है. लोगों को बार-बार अधिकारियों द्वारा मतदान करने के लिए कहा गया है. उनसे बार-बार अपील की जा रही है.

गांव में हैं 1062 मतदाता

बता दें कि, नीरज बंटी पटेल अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है युवा नेता हैं. टिकट नहीं मिलने के कारण वो निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे.  उन्होंने नामंकन रैली में अपनी ताकत दिखाई थी. हजारों वाहन से कार्यकर्ता नामंकन रैली में पहुचे थे.  इस गांव में 1062 मतदाता है और 3 बजे तक वोट नहीं पड़े हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान जारी

मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है. एमपी के इंदौर, दिमनी, झाबुआ और भिंड, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. मुरैना की दिमनी सीट पर हवाई फायरिंग भी हुई. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं. 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement