scorecardresearch
 

कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को दे दिया वॉकओवर! बुधनी सीट से CM के सामने टीवी एक्टर को उतारने के पीछे क्या है मंशा?

MP Assembly Elections 2023: 'रामायण-2' में भगवान हनुमान के अपने किरदार की वजह से लोकप्रिय हुए विक्रम मस्ताल (40) करीब दो महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे और वह मूल रूप से बुधनी के ही रहने वाले हैं.

Advertisement
X
शिवराज के खिलाफ कांग्रेस के 'हनुमान' विक्रम मस्ताल मैदान में उतरे.
शिवराज के खिलाफ कांग्रेस के 'हनुमान' विक्रम मस्ताल मैदान में उतरे.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीहोर जिले की बुधनी सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ 'हनुमान' को मैदान में उतारा है. रामायण-2 में हनुमान की भूमिका निभाने वाले टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को बीजेपी के दिग्गज नेता के खिलाफ टिकट देने का विरोध भी शुरू हो गया है. राजनीति के जानकार कांग्रेस के इस फैसले को सीधे तौर पर शिवराज को वॉकओवर देना मान रहे हैं. 

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से जब सोमवार को इस फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाक में कहा, ''वे दोनों ही अभिनेता हैं. यह अभिनेता बनाम अभिनेता का मुकाबला है और मुझे लगता है कि हमें इन दोनों की बहस आयोजित करानी चाहिए और फिर हमें पता चल जाएगा कि कौन बड़ा अभिनेता है? और इसमें शिवराज सिंह चौहान हमारे विक्रम मस्तल को ही हरा देंगे.'' 

कांग्रेस सिर्फ प्रयोग कर रही

BJP के मजबूत नेता शिवराज के सामने विक्रम को टिकट दिए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित ने कहा, ''यह समझना मुश्किल है कि कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को क्यों मैदान में उतारा है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक वॉक ओवर है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने सीएम शिवराज के खिलाफ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को मैदान में उतारा था और इस बार शायद पार्टी को एहसास हुआ कि मुख्यमंत्री के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार को बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है. मस्ताल स्थानीय ही हैं और उन्होंने टीवी सीरियल रामायण-2 में हनुमान की भूमिका निभाई है, इसलिए पूरी संभावना है कि कांग्रेस सिर्फ प्रयोग कर रही है.'' 

Advertisement

पिछले महीने ही कांग्रेस में शामिल हुए थे मस्ताल

'रामायण-2' में भगवान हनुमान के अपने किरदार की वजह से लोकप्रिय हुए विक्रम मस्ताल (40) करीब दो महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे और वह मूल रूप से बुधनी के ही रहने वाले हैं.

शिवराज दिग्गज नेता

शिवराज सिंह चौहान (64) मध्य प्रदेश के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं. वह रिकॉर्ड चार बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. वह 2006 से लगातार चार बार बुधनी से निर्वाचित हुए और 1990 से 1991 के बीच भी इस सीट पर जीते थे.

एमपी में हिंदुत्व की डगर पर कांग्रेस 

यह भी बताना जरूरी है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सॉफ्ट हिदुत्व की राह पर है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह नंगे पांव यात्रा करते हैं तो कमलनाथ महाकाल के दर्शन करके बाबा बागेश्वर के चरणों में नतमस्तक दिखते हैं. कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने वाला ऐलान करने वाली कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में यू-टर्न लिया है.

एमपी कांग्रेस ने इस साल 12 जून को जबलपुर में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी और उस समय पूरे शहर में बड़े पैमाने पर भगवान हनुमान के कटआउट लगाए गए थे और रैलियों में 'जय बजरंग बली' के जयकारे लगाए गए थे. साथ ही कमलनाथ ने अपने गृह जिले में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से हनुमंत कथा भी करवाई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement