scorecardresearch
 

कैलाश विजयवर्गीय चुनावी मैदान में तो क्या 'बैटमैन' बेटे का कटेगा टिकट ! आकाश को लेकर अटकलें तेज

बीजेपी ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है. हालांकि उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय पहले से इंदौर की एक सीट से विधायक हैं, अब ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी उनका टिकट काट सकती है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार की देर शाम बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की तो उसने सबको हैरान कर दिया. उसमें कुछ नाम केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के भी हैं. लेकिन इनमें से दो नाम ऐसे हैं जिनके बेटे या भाई वर्तमान में विधायक हैं और अब टिकट के दावेदार भी हैं. ये नाम है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय राजयमंत्री प्रह्लाद पटेल. 

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर-3 से विधायक हैं लेकिन अब पिता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट मिलने के बाद आकाश विजयवर्गीय के टिकट कटने के संकेत मिल रहे हैं. इसी तरह केंद्रीय राजयमंत्री प्रह्लाद पटेल को बीजेपी ने नरसिंहपुर से उम्मीदवार बनाया है जबकि इस सीट से वर्तमान में उनके भाई जालम सिंह पटेल विधायक हैं. अब प्रह्लाद पटेल को टिकट मिलने के बाद उनके विधायक भाई का टिकट कटना तय माना जा रहा है. 

मारपीट को लेकर विवाद में आए थे आकाश विजयवर्गीय

बता दें कि आकाश विजयवर्गीय उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने निगम अधिकारी पर बैट से हमला कर दिया था. इंदौर के गंजी कंपाउंड इलाके में तोड़फोड़ को लेकर बहस होने के बाद आकाश विजयवर्गीय का निगम अधिकारी पर क्रिकेट बैट से हमले का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उन्हें पुलिस ने उस वक्त  गिरफ्तार कर लिया था. इसको लेकर मध्य प्रदेश में उस वक्त खूब राजनीति हुई थी. 
 

Advertisement

सिंधिया का दम बरकरार 

बीजेपी की दूसरी सूची में जहां जीते हुए विधायकों के टिकट काटे गए हैं तो वहीं सिंधिया समर्थक नेता जो पिछले उपचुनाव में हार चुके हैं उन्हें एक बार फिर टिकट दिया गया है. दूसरी सूची में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 5 नेताओं को टिकट मिला है. इनमें इमरती देवी, रघुराज कंसाना, हीरेन्द्र सिंह बंटी, मोहन राठौर और श्रीकांत चतुर्वेदी का नाम हैं. इमरती देवी और रघुराज कंसाना 2020 में हुए उपचुनाव हार गए थे लेकिन उन्हें फिर से टिकट मिलने से यह साफ हो गया है कि बीजेपी में सिंधिया का दबदबा कायम है.

बीजेपी ने इन बड़े चेहरों को मैदान में उतारा

नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री 
प्रहलाद पटेल, मंत्री 
फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री 
राकेश सिंह, सांसद
रीति पाठक, सांसद 
गणेश सिंह, सांसद 
उदय प्रताप सिंह, सांसद  
कैलाश विजयवर्गीय, महासचिव  

पहली लिस्ट में भी 39 नेताओं को मिली थी टिकट

कुछ दिन पहले भी भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस सूची की खास बात यह देखी गई थी कि पहली बार में बीजेपी ने जो सूची जारी की थी वो उन जगहों की थी जहां पार्टी को 2018 में हार का सामना करना पड़ा था. इस सूची में कई पुराने चेहरों के साथ नए लोगों को मौका दिया गया.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement