scorecardresearch
 

क्या IRS अफसर की इंजीनियर पत्नी लगा देंगी दिग्विजय सिंह के गढ़ में सेंध, BJP को बढ़त; चौंका रहे रुझान

Chachoura Seat Results: फिलहाल चाचौड़ा सीट से दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह मौजूदा विधायक हैं. साल 2018 यानी पिछले विधानसभा चुनाव में चाचौड़ा सीट पर बीजेपी  प्रत्याशी ममता मीणा और कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह के बीच मुकाबला था, ज‍िसे कांग्रेस नेता द‍िग्‍व‍िजय सिंह के भाई ने 9797 मतों से जीत लिया था.

Advertisement
X
प्रियंका मीना ने 27 फरवरी 2023 को बीजेपी का दामन थामा था.
प्रियंका मीना ने 27 फरवरी 2023 को बीजेपी का दामन थामा था.

मध्य प्रदेश के गुना जिले की चाचौड़ा सीट से BJP की उम्मीदवार प्रियंका मीना पेंची बढ़त बनाए हुए हैं. उनके मुकाबले दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह पीछे चल रहे हैं. Chachoura Seat Results Live Update यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

दिल्ली में पदस्थ भारतीय राजस्व सेवा (IPS) के अफसर की पत्नी प्रियंका को अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने टिकट दिया था. प्रियंका मीना ने 27 फरवरी 2023 को बीजेपी का दामन थामा था. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के समक्ष बीजेपी जॉइन की थी. बीजेपी का दामन थामने के बाद से ही प्रियंका क्षेत्र में खासी लोकप्रिय हो गई थीं. 

प्रियंका अपने नाम के पीछे ससुराल के गांव का नाम (पेंची) लिखती हैं. बीजेपी ने प्रियंका के चेहरे को तवज्जो देते हुए हर किसी को हैरानी में डाल दिया था, क्योंकि उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह से था. 

फिलहाल चाचौड़ा सीट से दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह मौजूदा विधायक हैं. साल 2018 यानी पिछले विधानसभा चुनाव में चाचौड़ा सीट पर बीजेपी  प्रत्याशी ममता मीणा और कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह के बीच मुकाबला था, ज‍िसे कांग्रेस नेता द‍िग्‍व‍िजय सिंह के भाई ने 9797 मतों से जीत लिया.

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका के पति प्रद्युम्न सिंह मीना भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पदस्थ हैं.  वहीं, प्रियंका मीणा ने दिल्ली से BTech किया है. लेकिन शान-ओ-शौकत की जीवनशैली छोड़कर प्रियंका ने गुना जिले के चाचौड़ा में रहकर समाजसेवा का प्रण लिया. 

राजस्थान से ब्याहकर चाचौड़ा आईं प्रियंका मीणा ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर जनता के बीच सामान्य जीवनशैली जीना शुरू की. उन्होंने जिले की मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-18 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. लेकिन महज 235 वोट से चुनाव हार गईं.  चुनाव हारने के बाद भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहीं.  

गौर करने वाली बात यह है कि 2023 विधानसभा चुनाव के लिए घोषित बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका मीना पिछले साल जिला पंचायत सदस्य का चुनाव ममता मीणा से ही हारी थीं. बीजेपी नेता ममता के पति भी भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी थे. अब ममता मीना आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर प्रियंका के खिलाफ मैदान में थीं. मतलब चाचौड़ा सीट से बीजेपी का टिकट पाने के लिए बीते दिनों से आईआरएस और पूर्व आईपीएस की पत्नियों के बीच ही जंग जारी थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement