मध्यप्रदेश चुनावों में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को भाव नहीं दिया. एमपी में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच पिछले महीने से ही बातचीत चल रही थी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है. कांग्रेस की ओर से रविवार को 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी. इनमें से करीब 4 विधानसभा सीटों पर सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर रखी थी.