मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों पर दांव खेला है. अब तक की दोनों लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को जगह मिली है. इस बीच सिंधिया ने कहा कि एमपी की जनता के दिलों में मोदीजी है. देखें ये वीडियो.
BJP released its second list of candidates for MP elections. Jyotiraditya Scindia said that Modiji is in the hearts of the people of MP. He also claimed BJP victoty. Watch this video.