scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak: कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज सिंह चौहान, MP चुनाव को लेकर किया ये दावा

Panchayat Aaj Tak: कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज सिंह चौहान, MP चुनाव को लेकर किया ये दावा

Madhya Pradesh Panchayat Aaj Tak: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और दल-बदल से सत्ता के समीकरण भी साधने की कोशिश की जा रही है. इस चुनावी माहौल के बीच 'पंचायत आजतक' का मंच सज चुका है. इसके पहले सेशन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया. देखें उन्होंने क्या कहा?

Talking during the Panchayat Aaj Tak session in Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chouhan attacked on Congress and INDIA alliance. He presented the report card of his government and said BJP will come back again on the basis of its work.

Advertisement
Advertisement