मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. प्रचार के दौरान यूपी के अयोध्या में बन रहा राम मंदिर का मुद्दा भी छाया हुआ है. इधर कमलनाथ सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए वोटरों को साधने की कोशिश में जुटे हैं. अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच राम मंदिर निर्माण का श्रेय लेने की होड़ मच गई है. देखें वीडियो.
Ram Mandir has come to the center of the politics of Madhya Pradesh. BJP is making the construction of Ram temple their main agenda. Kamalnath is also trying to woo voters through soft Hindutva. Watch video.