अलीराजपुर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की एक प्रमुख सीट है. इस क्षेत्र में कुल 2 लाख 65 हजार मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 32 हजार महिला, 1 लाख 33 हजार पुरुष और 90 प्रतिशत आदिवासी, 7 प्रतिशत ओबीसी और 3 प्रतिशत सामान्य मतदाता शामिल हैं.
यह सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन 2003 से 2018 तक भाजपा के नागरसिंह चौहान यहां से विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में कांग्रेस के मुकेश पटेल यहां के विधायक हैं, जिनकी उम्र 44 वर्ष है और उन्होंने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की है.
विधायक मुकेश पटेल के पास 5 चार गाड़ियां और दो बड़े मकान हैं. इंदौर में भी उनका एक मकान है और वे लगभग 50 एकड़ कृर्षि भूमि के मालिक हैं. उके कार्यों में 180 पेयजल टैंकरों के वितरण और 100 बिजली ट्रांसफर्मर्स का वितरण शामिल है
अलीराजपुर मध्यप्रदेश में नर्मदा की अंतिम जगह है और यहां का राजवाड़ा इसका प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा, यहां पर मेघा पाटकर का नर्मदा बचाओ आंदोलन 1990 से 2010 तक काफी चर्चित रहा. अलीराजपुर क्षेत्र में साक्षरता दर 37.58 फीसदी (2011) है.