बड़नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य का हिस्सा है. बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी और औद्योगिक विकास चुनावी मुद्दों में शामिल हैं. पिछले दस चुनावों से यहां से 6 बार भाजपा और जनसंघ के प्रत्याशी, जबकि चार बार कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. वर्तमान में, कांग्रेस के मुरली मोरवाल यहां के विधायक हैं.
बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,74,213 मतदाता हैं, जिनमें 88,505 पुरुष, 85,705 महिला और 03 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं.
वर्तमान विधायक मुरली मोरवाल की उम्र 60 वर्ष है और उन्होंने हायर सेकंडरी शिक्षा प्राप्त की है. उनकी पत्नी का नाम मीना मोरवाल है और उन्हें दो बेटा और एक बेटी है. मोरवाल जी की कुल संपत्ति लगभग  12,21,82,330 है. मोरवाल जी का राजनीतिक अनुभव व्यापक है, उन्होंने पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य और पूर्व महामंत्री प्रदेश युवा कांग्रेस के रूप में कार्य किया है. वह प्रजापति समाज मध्य प्रदेश की राजनीतिक शाखा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बड़नगर विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रकवि कवि प्रदीप के गानों के लिए प्रसिद्ध है, जो देश में आदर और सम्मान का प्रतीक हैं.