ब्यौहारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य का एक हिस्सा है. इस क्षेत्र में कुल 2,71,732 मतदाता हैं, जिनमें से 1,40,717 पुरुष और 1,31,012 महिला वोटर शामिल हैं. जाति के आधार पर यहां ब्राह्मण 45 हजार, गोंड 38 हजार, कोल 36 हजार, बैगा 14 हजार, पटेल 18 हजार, यादव 16 हजार, साहू 13,500, कुशवाहा 11 हजार, चौधरी 10 हजार हैं.
पिछले तीन चुनावों में यहां हर 5 साल बाद नए नेता का चुनाव हुआ है. 2008 में भाजपा, 2013 में कांग्रेस और 2018 में फिर भाजपा ने जीत हासिल की. वर्तमान में यहां के विधायक भाजपा के शरद कोल हैं. उनकी उम्र 33 साल है. उन्होंने अर्थशास्त्र से MA की है.
ब्यौहारी क्षेत्र में कृषि पर आधिरत क्षेत्र है. यहां की मुख्य परियोजना बाणसागर परियोजना है, जिसकी आधारशिला 1977 में मोरारजी देसाई ने रखी थी. यह परियोजना सोन नदी पर बनी है और इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार शामिल है.
यह विधानसभा क्षेत्र पहले सामान्य (unreserved) था, पर 2008 के परिसीमन के बाद से यह आरक्षित (reserved) कर दिया गया. इस क्षेत्र के प्रमुख नेताओं में कांग्रेस के पंडित रामकिशोर शुक्ल और भाजपा के लवकेश सिंह शामिल हैं.