भांडेर विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य का एक हिस्सा है, जिसमें कुल 1,56,817 मतदाता हैं. यह हिंदू बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र है. सबसे अधिक मतदाता अनुसूचित जाति से है, जिनका आंकड़ा 38 हजार है जिसके बाद 25 हजार यादव आते हैं. 15 हजार मतदाता ब्राह्मण, 14 हजार मुस्लिम और दांगी और 12 हजार कुशवाहा मतदाता भी यहां का हिस्सा हैं.
इस सीट से शुरुआती दौर में कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन 40 वर्षों के बाद इसकी प्राथमिकताओं में परिवर्तन आया और 1985 के बाद यहां के मतदाता हर चुनाव में नए नेता का चयन करते हैं. 2020 के उपचुनाव में उन्होंने रक्षा सरोनिया को दोबारा चुना, हालांकि 2018 में वह कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार थीं, वहीं 2020 के उपचुनाव में वह भाजपा में शामिल हो गईं.
पिछले 5 साल में, विधायक ने किसी भी उल्लेखनीय काम को अंजाम नहीं दिया है. इस क्षेत्र की मुख्य आर्थिक व्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है.