मध्य प्रदेश राज्य के नरसिंहपुर जिले में स्थित गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,05.,347 मतदाता हैं, जिनमें 98,036 महिला और 1,07,306 पुरुष मतदाताओं की संख्या है. इस क्षेत्र की साक्षरता दर लगभग 90 प्रतिशत है. इस क्षेत्र कौरव और ब्राह्मण जाति का विशेष स्थान है. यह क्षेत्र किसी भी नेता या पार्टी का गढ़ नहीं माना जा सकता है. वर्तमान में, इस विधानसभा सीट की विधायक कांग्रेस की सुनीता पटेल है.
इस विधानसभा क्षेत्र में NTPC प्लांट और एक प्राइवेट शुगर मिल स्थित है. दाल उद्योग और घना गन्ना के खेत भी पाए जाते हैं. इस क्षेत्र में ढूनी वाले दादा की तपोस्थली, दार्शनिक ओशो की कर्मभूमि, बाल स्थली भी है. इस क्षेत्र का खास तौर पर धार्मिक महत्व भी है. शास्त्रीय दर्शनिक रजनीश ओशो का बचपन इसी स्थल पर बिता था.  उनके माता-पिता इसी स्थल के निवासी थे.
चोधरी नितीराज सिंह इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री और सांसद रह चुके हैं, जबकि रामेश्वर नीखरा और नगीन कोचर विधायक रह चुके हैं.