इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश में स्थित है. यहां की आबादी 5 लाख 50 हजार है और सभी धर्म के लोग यहां रहते हैं, जबकि मुस्लिम का प्रतिशत बहुत कम है. इस क्षेत्र में कुल मतदाता 3,29,675 हैं, जिनमें 1,60,480 महिला और 1,69,180 पुरुष हैं. यह क्षेत्र शिक्षा में कुशल है, यहां की शिक्षा दर 90 फीसदी है. यह क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यह क्षेत्र पिछले 30 साल से बीजेपी की की रही है, पहले यहां 15 साल तक कैलाश विजयवर्गीय नेतृत्व में रहे और अब रमेश मेंडोला विधायक हैं.
यह क्षेत्र अनेक सुविधाओं से संपन्न है. यहां कनकेस्वरी कालेज, ईएसआई सहित अनेक हॉस्पिटल, 500 करोड़ की सड़क सुविधाएं, पानी गार्डन जैसी कई अन्य सुविधाएं हैं.
इंदौर-2 विधानसभा नए इंदौर के नाम से भी जाना जाता है, जहां व्यापारी, महान होटल, कोलेज, हॉस्पिटल और स्कूल हैं. यहां किराना और सोने का बाजार भी मौजूद है. इस विधानसभा में बॉम्बे हॉस्पिटल, मेरियट, सईजी, रेडिशन, बीमा हॉस्पिटल आदि बड़े होटल हैं. यहां बड़ी माला कालेज, प्रेस्टीज, आईटी कंपनियों के दफ्तर और कन्वेंशन सेंटर जैसी संस्थाएं हैं.