महिदपुर विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य का एक हिस्सा है. इस क्षेत्र में कुल लगभग 1,92,000 मतदाता हैं, जिनमें से 99,000 पुरुष और 93,000 महिला हैं. यहां की सबसे महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा है महिदपुर को जिला बनाना है. पिछली दो बार के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के बहादुर सिंह चौहान यहां के सदस्य रह चुके हैं. 57 वर्षीय चौहान ने बीएससी की है. उनकी कुल संपत्ति 7,62,47,617 रुपए हैं. उनका राजनीति में व्यापक अनुभव है. वे भाजपा के जिला मंत्री, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं.
इस क्षेत्र में अन्य प्रत्याशी कल्पना पारूलेकर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बाबमलाल जैन, भारतीय जनता पार्टी भी हैं.
महिदपुर एक धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है, और यहां कई प्राचीन मंदिर स्थित हैं. जिनमें से श्री शत्रुंजय आदिनाथ तीर्थधाम (किला मंदिर) प्रमुख है. यह नगरी 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता की निशानियां दर्शाती है.