मंदसौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मध्य प्रदेश में स्थित, एक सामान्य सीट है. विधानसभा के हिसाब से 2023 में कुल वोटरों की संख्या अंकित है. इस क्षेत्र में मुख्य रूप से ब्राह्मण और पिछड़े वर्ग का बोलबाला है और पिछली विधानसभा सीट में सामान्य और OBC वोटरों की संख्या अधिक थी. यहां की साक्षरता दर 75.87 फीसदी है, जिसमें पुरुषों की 80.55 फीसदी और महिलाओं की 70.96 फीसदी है.
मंदसौर क्षेत्र के वोटर सामान्यतः पार्टी को ही मतदान करते हैं और विधायक या सांसद से पहले पार्टी को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान विधायक भाजपा के यशपाल सिंह सिसोदिया हैं, जो लगातार तीन बार से विधायक बने हुए हैं.
मौजूदा विधायक की शिक्षा स्नातकोत्तर (post graduated) है. वे पेशे से किसान हैं. उनकी कुल संपत्ति 4 करोड़ 58 लाख 16,006 रुपए है, जिसमें से 1 करोड़ 64 लाख 47 हजार 906 रुपए चल संपत्ति और 2 करोड़ 93 लाख 68,100 रुपए अचल संपत्ति है. उनकी कुल आय 5 लाख 97,250 रुपये है.
उन्होंने मेडिकल कॉलेज, शिवना शुद्धिकरण, पशुपतिनाथ मंदिर लोक परिसर और हॉकी टर्फ जैसे बड़े कामों को सफलत पूर्वक करवाया है. विधानसभा क्षेत्र में 2017 में किसान आंदोलन भी हुआ था.